Question :

चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?


A) 1930
B) 1931
C) 1932
D) 1933

Answer : B

Description :


चन्द्रशेखर आजाद अंत तक अंग्रेजों से भागते रहे। परन्तु 27 फरवरी, 1931 ई. को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में वे पुलिस की गोलियों से घिर गए तथा बंदी बनाये जाने के पूर्व ही उन्होंने अपनी पिस्टल से स्वयं को गोली मार ली और शहीद हो गए।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में बंगाल की खाड़ी वाले मानसून को किस नाम से जानते हैं?


A) पूर्वा मानसून
B) पछुआ मानसून
C) दक्षिणी पश्चिमी मानसून
D) उत्तरी-पूर्वी मानसून

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल - मगहर
B) भगवान बुद्ध का निर्वाण स्थल - कुशीनगर
C) हाजी वारिस अली शाह की - देवा शरीफ मजार
D) अठ्ठासी हजार ऋषियों की - संकिसा तपस्थली

View Answer

Related Questions - 4


संगीत शिक्षा हेतु उत्तर प्रदेश में जो प्रथम संगीत महाविद्यालय स्थापित हुआ?


A) संगीत नाटक अकादमी
B) ललित कला अकादमी
C) भातखण्डे हिन्दुस्तानी संगीत महाविद्यालय
D) भारतेंदु नाट्य अकादमी

View Answer

Related Questions - 5


वाटर सेक्टर सिस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट कहाँ पर प्रारंभ किया गया?


A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-गोमती दोआब
C) गोमती-घाघरा-दोआब
D) उपर्युक्त सभी

View Answer