Question :

चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?


A) 1930
B) 1931
C) 1932
D) 1933

Answer : B

Description :


चन्द्रशेखर आजाद अंत तक अंग्रेजों से भागते रहे। परन्तु 27 फरवरी, 1931 ई. को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में वे पुलिस की गोलियों से घिर गए तथा बंदी बनाये जाने के पूर्व ही उन्होंने अपनी पिस्टल से स्वयं को गोली मार ली और शहीद हो गए।


Related Questions - 1


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश का पश्चिमी भाग पूर्वी भाग से अधिक विकसित है।

कारण (R) : यह उसकी सामाजिक आर्थिक एवं व्यवस्थापनात्मक प्रादेशिक विषमताओं को प्रतिबिम्बित करता है।

 

कूटः


A) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A एवं R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 2


वाटर सेक्टर सिस्ट्रक्चरिंग प्रोजेक्ट कहाँ पर प्रारंभ किया गया?


A) गंगा-यमुना दोआब
B) गंगा-गोमती दोआब
C) गोमती-घाघरा-दोआब
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


राजस्थान की सीमा से जुड़ा हुआ उत्तर प्रदेश का जनपद है?


A) मथुरा
B) झाँसी
C) अलीगढ़
D) फिरोजाबाद

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार के साहूकार ऋण मुक्ति योजना के तहत मार्च 2014 तक कितने व्यक्तियों को साहूकारों के ऋण से मुक्त कराया गया?


A) 14129
B) 12145
C) 13191
D) 14195

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल - मगहर
B) भगवान बुद्ध का निर्वाण स्थल - कुशीनगर
C) हाजी वारिस अली शाह की - देवा शरीफ मजार
D) अठ्ठासी हजार ऋषियों की - संकिसा तपस्थली

View Answer