Question :

कार्तिक एक लोकनृत्य है?


A) बुंदेलखंड का
B) अवध का
C) पूर्वांचल का
D) रूहेलखंड का

Answer : A

Description :


कार्तिक नृत्य बुंदेलखण्ड क्षेत्र में कार्तिक माह में नर्तकों द्वारा श्री कृष्ण तथा गोपी बनकर किया जाने वाला एक नृत्य है। इस नृत्य गायन के माध्यम से श्रीकृष्ण एवं गोपियों के संबंधों का वर्णन किया जाता है।


Related Questions - 1


वृंदावन शोध संस्थान की स्थापना कब की गयी?


A) 1962
B) 1965
C) 1968
D) 1975

View Answer

Related Questions - 2


देवीपाटन राजस्व मंडल में कौन सा जिला शामिल नहीं है?


A) बहराइच
B) गोंडा
C) श्रावस्ती
D) बस्ती

View Answer

Related Questions - 3


मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल विद्यालय की स्थापना किसने की?


A) जिन्ना
B) मुहम्मद इकबाल
C) सर सैय्यद अहमद खान
D) मोहम्मद मोहाजिन

View Answer

Related Questions - 4


गाजियाबाद शहर को किसने बसाया-


A) गाजी-उद्दीन
B) मसुद गाजी
C) मसुद शाह
D) सैय्यद खाँ

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक संस्थान) सूची-।।(नगर) 
 (A) इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज  I. कानपुर
 (B) ट्रांसफॉर्मर फैक्ट्री  II. रायबरेली
 (C) कृत्रिम अंग निर्माण निगम  III. झाँसी
 (D) उर्वरक कारखाना  IV. फूलपुर

 

कूट: A B C D


A) II, III, IV, I
B) IV, III, I, II
C) II, III, I, IV
D) IV, II, I, III

View Answer