Question :

फतवा ए-जहाँदारी का लेखक कौन था?


A) अमीर खुसरो
B) जियाउद्दीन बरनी
C) शेख फैजी
D) अबुल फजल

Answer : B

Description :


जियाउद्दीन बरनी, बरन (बुलंदशहर) का निवासी था। इसकी सर्वाधिक प्रसिद्ध रचना 'तारीख-ए-फिरोजशाही' है। बरनी की दूसरी महत्वपूर्ण कृत्ति 'फतवा-ए-जहाँदारी' है।


Related Questions - 1


रेशम अनुसंधान एवं विकास केन्द्र कहाँ है?


A) बहराइच
B) गोंडा
C) श्रावस्ती
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस नदी को राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 के रुप में प्रयोग किया जा रहा है?


A) गंगा
B) जमुना
C) ब्रह्मपुत्र
D) नर्मदा

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?


A) 1930
B) 1931
C) 1932
D) 1933

View Answer

Related Questions - 4


राजीव गांधी वन्य जीव संरक्षण पुरस्कार दिया जाता है?


A) शौक्षिक तथा शोध संस्थाओं को
B) वन एवं वन्य जीव अधिकारियों को
C) वन्य जीव संरक्षकों को
D) उपर्युक्त सभी को

View Answer

Related Questions - 5


भारत में शक्ति खण्ड में ऊर्जा स्रोतों के भाग का सही क्रम है?


A) तापीय > जलीय > वायु > आण्विक
B) तापीय > आण्विक > जलीय > वायु
C) जलीय > आण्विक > तापीय > वायु
D) आण्विक > जलीय > वायु > तापीय

View Answer