Question :

माताटीला बाँध किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) जालौन
D) बाँदा

Answer : A

Description :


माताटीला बाँध का निर्माण 1958 ई. में किया गया है। यह देवगढ़ से 93 किमी. दूर ललितपुर जनपद में अवस्थित है। इस स्थान पर काफी संख्या में छोटे-छोटे पर्वत है जो कि इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाते है.


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश को कितने आर्थिक क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 4
B) 6
C) 3
D) 8

View Answer

Related Questions - 2


सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से उपयोग करके सही उत्तर का चयन करे-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) झाँसी  (I) मौलवी अहमदशाह
 (B) लखनऊ  (II) अजीमुल्लाह खाँ
 (C) कानपुर  (III) बेगम हजरत महल
 (D) फैजाबाद  (IV) रानी लक्ष्मीबाई

 

कूट  :  A  B  C  D


A) IV III II I
B) IV II III I
C) III IV II I
D) I II III IV

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रशेखर आजाद का जन्म कहाँ हुआ था?


A) इलाहाबाद
B) वाराणसी
C) उन्नाव
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 4


यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?


A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव

View Answer

Related Questions - 5


शारदा नहर प्रणाली से उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती है?


A) 07
B) 08
C) 10
D) 12

View Answer