Question :

माताटीला बाँध किस जनपद में है?


A) ललितपुर
B) झाँसी
C) जालौन
D) बाँदा

Answer : A

Description :


माताटीला बाँध का निर्माण 1958 ई. में किया गया है। यह देवगढ़ से 93 किमी. दूर ललितपुर जनपद में अवस्थित है। इस स्थान पर काफी संख्या में छोटे-छोटे पर्वत है जो कि इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाते है.


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1968
C) 1970
D) 1972

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किसने कांग्रेस के इलाहाबाद अधिवेशन का विरोध किया?


A) शिव प्रसाद
B) एनी बेसेन्ट
C) गाँधी जी
D) सुभाष चंद्र बोस

View Answer

Related Questions - 3


अतरौली घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) आजमगढ़
B) अलीगढ़
C) प्रयाग
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 4


चौधरी चरण सिंह जमनियाँ पप्प नहर किस जनपद में है?


A) गाजीपुर
B) वाराणसी
C) बलिया
D) मऊ

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer