Question :

अतरौली घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) आजमगढ़
B) अलीगढ़
C) प्रयाग
D) बरेली

Answer : B

Description :


अतरौली घराने की स्थापना अलीगढ़ के निकट अतरौली गांव में काले खाँ और चाँद खाँ द्वारा की गई थी। यह घराना ध्रुपद धमार गायन के लिए जाना जाता है। खाँ इस घराने के आरम्भिक गायक थे।


Related Questions - 1


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर चुनिए-

 

 सूची-। (स्थान)  सूची-।। (उद्योग)
 (A) फिरोजाबाद  I. चमड़े के सामान
 (B) कानपुर  II. काँच की चुड़ियां
 (C) नजीबाबाद  III. कागज और लुगदी
 (D) सहारनपुर  IV. प्लायबुड

 

कूट: A B C D


A) II, I, III, IV
B) I, II, IV, III
C) II, I, IV, III
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा लोकनृत्य आध्यात्मिका को प्रदर्शित करता है?


A) नटवरी
B) धीवर
C) छपेली
D) शैरा

View Answer

Related Questions - 3


पटना पक्षी विहार किस जनपद में है?


A) इटावा
B) एटा
C) बुंलदशहर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश स्वतंत्र रुप से मत्स्य विभाग की स्थापना कब की गयी-


A) 1973
B) 1966
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 5


कुषाणकालीन स्थल हुलासखेड़ा किस जनपद में अवस्थित है?


A) बलिया
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) फैजाबाद

View Answer