Question :

अतरौली घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) आजमगढ़
B) अलीगढ़
C) प्रयाग
D) बरेली

Answer : B

Description :


अतरौली घराने की स्थापना अलीगढ़ के निकट अतरौली गांव में काले खाँ और चाँद खाँ द्वारा की गई थी। यह घराना ध्रुपद धमार गायन के लिए जाना जाता है। खाँ इस घराने के आरम्भिक गायक थे।


Related Questions - 1


जौनपुर शहर की स्थापना किसने की-


A) मुहम्मद बिन-तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) मलिक सरवर
D) गियासुद्दीन तुगलक

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में दीन दयाल बुनकर विकास योजना कब से चल रही है?


A) 2000-01
B) 2001-02
C) 2002-03
D) 2004-05

View Answer

Related Questions - 3


राजवंश जो कन्नौज पर आधिपत्य स्थापित करने में त्रिकोणीय संघर्ष में उलझे हुए थे, वह थे?

 

(a) चोल

(b) पाल

(c) गुर्जर

(d) राष्ट्रकूट

 

कूट :


A) a, b एवं c
B) a, b एवं d
C) b, c, d
D) a, c एवं d

View Answer

Related Questions - 4


ललितपुर बाँध किस नदी पर बनाया गया है?


A) चम्बल
B) टोंस
C) शहजाद
D) केन

View Answer

Related Questions - 5


रानी लक्ष्मीबाई बाँध किस नदी पर बना है?


A) चम्बल
B) सोन
C) बेतवा
D) रामगंगा

View Answer