Question :

उत्तर प्रदेश में वैट कब से लागू किया गया है?


A) 1 मार्च, 2006
B) 1 अप्रैल, 2008
C) 1 अप्रैल, 2006
D) 1 जनवरी, 2008

Answer : D

Description :


राज्य में 1 जनवरी, 2008 से व्यापार कर के स्थान पर मूल्य संवर्धित कर (वैट) प्रणाली को लागू किया गया है। वैट प्रणाली को लागू करने के बाद अब व्यापार कर की 15 दरों के स्थार पर केवल 4 दरें निर्धारित की गयी है।


Related Questions - 1


सरस्वती व शिक्षक श्री पुरस्कार किन शिक्षकों को दिया जाता है?


A) प्राथमिक
B) माध्यमिक
C) उच्च
D) सभी को

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में विशिष्ट आर्थिक जोन स्थापित किये गये हैं?


A) आगरा, कानपुर और नोएडा
B) आगरा, कानपुर और ग्रेटर नोएडा
C) मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर और नोएडा
D) मुरादाबाद, कानपुर, नोएडा और ग्रेटर नोएडा

View Answer

Related Questions - 4


चित्रकूट किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) चम्बल
B) मंदाकिनी
C) गंगा
D) यमुना

View Answer

Related Questions - 5


केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन कहाँ है?


A) इलाहाबाद
B) कानपुर
C) आगरा
D) बुलंदशहर

View Answer