Question :

किस मुगल बादशाह के काल में चित्रकला अपने चरमोत्कर्ष पर थी?


A) हुमायूँ
B) अकबर
C) जहाँगीर
D) शाहजहाँ

Answer : C

Description :


जहाँगीर के समय मुगल चित्रकला अपने चरमोत्कर्ष पर थी। इसका काल मुगल चित्रकला का स्वर्णकाल माना जाता है। इसने आगरा में एक चित्रशाला भी बनवाया था। जहाँगीर के काल में फारुखाबेग, बिसनदास, उस्ताद दौलत, मंसूर, मनोहर एवं अबुल हसन प्रमुख चित्रकार थे।


Related Questions - 1


चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) मेरठ
B) इलाहाबाद
C) आगरा
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 90
B) 80
C) 85
D) 75

View Answer

Related Questions - 3


आम आदमी बीमा योजना उत्तर प्रदेश में कब लागू हुई?


A) 2000
B) 2005
C) 2008
D) 2010

View Answer

Related Questions - 4


नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-

 

कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।

 

कूटः


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

View Answer

Related Questions - 5


देश में नलकूपों से सिंचाई का प्रचलन कब प्रारंभ हुआ?


A) 1960
B) 1950
C) 1947
D) 1930

View Answer