Question :

‘उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना’ किसकी सहायता से चलायी जा रही है?


A) नाबार्ड
B) आई.एम.एफ.
C) विश्व बैंक
D) राज्य सहकारी बैंक

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना विश्व बैंक की सहायता से राज्य के 18 पश्चिमी जिलों के 170 विकास खंडों में चलायी जा रही है। इस योजना का उद्देश्य – कम भूमि जल वाली फसलों को बढ़ावा देना, मक्का, उर्द, मूंग, ग्वार जैसी फसलों को बढ़ावा देना, पापुलर पौधा रोपण को बढ़ावा देना, पापुलर के बीच में चना मटर मसूर की खेती को बढावा देना तथा एम एस एस (SMS) के जरिये किसानों को बाजार मूल्य की जानकारी देना है।


Related Questions - 1


किस पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश में सबसे कम औद्योगिक विकास हुआ?


A) 9वीं
B) 8वीं
C) 7वीं
D) 4वीं

View Answer

Related Questions - 2


जैव प्रौद्योगिकी पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?


A) गाजियाबाद
B) नोएडा
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत का प्रधानमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) सुचेता कृपलानी
D) टी.बी. सप्रु

View Answer

Related Questions - 4


सूची । तथा सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(राज्य)

सूची-।।

(अणुशक्ति केन्द्र)

 A. महाराष्ट्र  ।. नरौरा
 B. कर्नाटक  ।।. थाल
 C. राजस्थान  ।।।. रावतभाटा
 D. उत्तर प्रदेश  IV. कैगा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) II, IV, III, I
D) IV, II, I, III

View Answer

Related Questions - 5


अकबरपुर शहर किस नदी के किनारे अवस्थित है?


A) तमसा
B) सरयू
C) घाघरा
D) केन

View Answer