Question :

‘उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना’ किसकी सहायता से चलायी जा रही है?


A) नाबार्ड
B) आई.एम.एफ.
C) विश्व बैंक
D) राज्य सहकारी बैंक

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना विश्व बैंक की सहायता से राज्य के 18 पश्चिमी जिलों के 170 विकास खंडों में चलायी जा रही है। इस योजना का उद्देश्य – कम भूमि जल वाली फसलों को बढ़ावा देना, मक्का, उर्द, मूंग, ग्वार जैसी फसलों को बढ़ावा देना, पापुलर पौधा रोपण को बढ़ावा देना, पापुलर के बीच में चना मटर मसूर की खेती को बढावा देना तथा एम एस एस (SMS) के जरिये किसानों को बाजार मूल्य की जानकारी देना है।


Related Questions - 1


सीडा की स्थापना कब की गयी?


A) 1985
B) 1987
C) 1988
D) 1989

View Answer

Related Questions - 2


नेवेली ताप विद्युत संयंत्र का भरण किससे करते हैं?


A) गोंडवाना
B) तृतीयक
C) चतुर्थक
D) कैम्मियन

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति के लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं?


A) सहरिया
B) थारु
C) बैगा
D) माहीगीर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का प्राचीनतम जीवन्त नगर है?


A) अयोध्या
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) कन्नौज

View Answer