Question :

‘उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना’ किसकी सहायता से चलायी जा रही है?


A) नाबार्ड
B) आई.एम.एफ.
C) विश्व बैंक
D) राज्य सहकारी बैंक

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना विश्व बैंक की सहायता से राज्य के 18 पश्चिमी जिलों के 170 विकास खंडों में चलायी जा रही है। इस योजना का उद्देश्य – कम भूमि जल वाली फसलों को बढ़ावा देना, मक्का, उर्द, मूंग, ग्वार जैसी फसलों को बढ़ावा देना, पापुलर पौधा रोपण को बढ़ावा देना, पापुलर के बीच में चना मटर मसूर की खेती को बढावा देना तथा एम एस एस (SMS) के जरिये किसानों को बाजार मूल्य की जानकारी देना है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में चकबंदी कार्यक्रम कब प्रारंभ की गई?


A) 1950
B) 1954
C) 1955
D) 1956

View Answer

Related Questions - 2


किस मुगल बादशाह ने चुनार पर अधिकार कर लिया?


A) बाबर
B) अकबर
C) शेरशाह
D) हुमायूँ

View Answer

Related Questions - 3


लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु कहाँ हुई थी?


A) भारत
B) रूस
C) ब्रिटेन
D) अमेरिका

View Answer

Related Questions - 4


किसके काल से ठुमरी को लोकप्रियता मिलनी प्रारंभ हो गई?


A) इब्राहिम शाह शर्की
B) आसफउद्दौला
C) वाजिद अलीशाह
D) सफदरजंग

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से कौन सा जिला दिल्ली की सीमा को स्पर्श करता है?

 

A बागपत

B गाजियाबाद

C गौतमबुद्ध नगर

D अलीगढ़

 

कूट-


A) a, b, c, d
B) a, b, d
C) b, c
D) b, c, d

View Answer