Question :

शुक्रताल किस जनपद में अवस्थित है?


A) बरेली
B) मुजफ्फरनगर
C) मुरादाबाद
D) हापुड़

Answer : B

Description :


शुक्रताल मुजफ्फरनगर जिले में स्थित है। इस स्थल पर वट वृक्ष के नीचे बैठकर महर्षि शुक्राचार्य जी ने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाई थी। कार्तिक में पूर्णमासी व एकादशी पर हजारों भक्त दर्शन के लिए यहाँ आते हैं। यहाँ प्रायः प्रत्येक मास में भागवत सप्ताह का आयोजन होता रहता है।


Related Questions - 1


राज्य में इको पर्यटन हेतु किस विभाग को अधिकृत किया गया है?


A) पर्यावरण विभाग
B) पर्यटन विभाग
C) शहरी विकास विभाग
D) वन विभाग

View Answer

Related Questions - 2


मध्यपाषाणिक स्थल मददहा किस जनपद में अवस्थित है?


A) फैजाबाद
B) प्रतापगढ़
C) इलाहाबाद
D) सुल्तानपुर

View Answer

Related Questions - 3


क्वार्टजाइट कायांतरित होता है?


A) चूना पत्थर से
B) ऑब्सीडियन से
C) बलुआ पत्थर से
D) शैल से

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची II से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची । सूची ॥
 A. विश्व मित्र  i. इलाहाबाद
 B. संमार्ग  ii. लखनऊ
 C. नवजीवन  iii. कानपुर
 D. भारत  iv. वाराणसी

 

कूटः A    B   C  D

 


A) iii iv i ii
B) iv iii i ii
C) iii iv ii i
D) i iii iv ii

View Answer

Related Questions - 5


गौतम बुद्ध नगर जिले की स्थापना कब की गई?


A) 1997
B) 1998
C) 1999
D) 2000

View Answer