Question :

शुक्रताल किस जनपद में अवस्थित है?


A) बरेली
B) मुजफ्फरनगर
C) मुरादाबाद
D) हापुड़

Answer : B

Description :


शुक्रताल मुजफ्फरनगर जिले में स्थित है। इस स्थल पर वट वृक्ष के नीचे बैठकर महर्षि शुक्राचार्य जी ने राजा परीक्षित को भागवत कथा सुनाई थी। कार्तिक में पूर्णमासी व एकादशी पर हजारों भक्त दर्शन के लिए यहाँ आते हैं। यहाँ प्रायः प्रत्येक मास में भागवत सप्ताह का आयोजन होता रहता है।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


अम्बरपुर वेट लैण्ड जनपद में है?


A) गोण्डा
B) मैनपुरी
C) मऊ
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 3


कालिंजर को किस मुगल बादशाह ने अपने अधीन कर लिया?


A) हुमायूँ
B) जहाँगीर
C) बाबर
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) बहराइच
B) बांदा
C) हमीरपुर
D) मैनपुरी

View Answer