Question :

किस जनपद में सर्वाधिक विधान सभा सीटें हैं?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) प्रयागराज

Answer : D

Description :


सर्वाधिक विधान सभा सीटों वाला जिला इलाहाबाद है जिसमें 12 विधानसभा सीटें हैं जबकि सबसे कम विधान सभा सीट वाले जिले चित्रकूट, महोबा, व श्रावस्ती हैं जहाँ प्रत्येक जिले में 2-2 विधान सभा सीटें हैं।


Related Questions - 1


भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


'आगरा एजूकेशनल गजट' का प्रकाशन कब किया गया?


A) 1868
B) 1869
C) 1870
D) 1871

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश राजकीय रोडवेज की पहली बस सेवा कब प्रारंभ हुई?


A) 15 अगस्त 1950
B) 15 मई 1947
C) 21 जून 1949
D) 26 दिसम्बर 1953

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित कर सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) मुंशी इंशा अल्लाखान  I. हठी हम्मीर
 (B) बाबू देवकी नंदन  II. कंकाल
 (C) प्रताप नारायण मिश्र  III. काजर की कोठरी
 (D) जयशंकर प्रसाद  IV. उदयमानचप्ति

 

कूट A B  C D


A) ॥ III I IV
B) IV III I II
C) IV III II I
D) I ॥ III IV

View Answer

Related Questions - 5


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer