Question :

उत्तर प्रदेश के कितने विकासखण्ड, गिरते भू-जलस्तर की क्रिटिकल अवस्था में है?


A) 210
B) 215
C) 220
D) 225

Answer : B

Description :


प्रदेश में 215 विकासखण्ड भूजल स्तर में गिरावट की दृष्टि से क्रिटिकल/सेमी क्रिटिकल के रुप में चिह्रित है। प्रभावित बस्तियों तथा सामान्य बस्तियों में प्रस्तावित पेयजल योजनाओं को स्रोत स्थायित्व के कार्यो के संयोजन से क्रियान्वित कराने का प्रयास किया जा रहा है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 2


मद्यनिषेद्य लागू करने के लिए संयुक्त प्रांत के किस जिले को चुना गया?


A) इटावा
B) मैनपुरी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


शाकुम्भरी देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) सहारनपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


सही कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

कथन (A) : कुशीनगर मल्ल गणराज्य की राजधानी थी।

कारण (R) : महात्मा बुद्ध का महापरिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ था।

 

कूट :


A) A और R दोनों सही हैं, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान की स्थापना कब की गयी है?


A) 1980
B) 1983
C) 1985
D) 1990

View Answer