Question :

उत्तर प्रदेश के कितने विकासखण्ड, गिरते भू-जलस्तर की क्रिटिकल अवस्था में है?


A) 210
B) 215
C) 220
D) 225

Answer : B

Description :


प्रदेश में 215 विकासखण्ड भूजल स्तर में गिरावट की दृष्टि से क्रिटिकल/सेमी क्रिटिकल के रुप में चिह्रित है। प्रभावित बस्तियों तथा सामान्य बस्तियों में प्रस्तावित पेयजल योजनाओं को स्रोत स्थायित्व के कार्यो के संयोजन से क्रियान्वित कराने का प्रयास किया जा रहा है।


Related Questions - 1


लोकनृत्य 'राहुला' का संबंध उत्तर प्रदेश के किस एक क्षेत्र से है?


A) पूर्वी
B) पश्चिमी
C) मध्य
D) बुंदेलखंड

View Answer

Related Questions - 2


व्यवसायिक शिक्षा योजना कब से संचालित है?


A) 1987-88
B) 1989-90
C) 1990-91
D) 1994-95

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र  I. कानपुर
 B. खाद्य पार्क  II. मेरठ
 C. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय  III. लखनऊ
 D. भारतीय दलहन शोध संस्थान  IV. नोएडा

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, III, II, I
C) III, IV, II, I
D) II, I, IV, III

View Answer

Related Questions - 4


प्रयाग प्रशस्ति का लेखक कौन था?


A) समुद्रगुप्त
B) बाणभट्ट
C) अमीरखुसरो
D) हरिषेण

View Answer

Related Questions - 5


राज्य पशु प्रजनन नीति के तहत गाय/भैसों के उन्नत प्रजनन को आगामी 25 वर्षो में कितना प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है?


A) 100%
B) 50%
C) 75%
D) 33%

View Answer