Question :

उत्तर प्रदेश को कितने न्यायिक जिलों में बाँटा गया है?


A) 16
B) 20
C) 14
D) 24

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश को 16 न्यायिक जिलों में बाँटा गया है, जिसमें प्रत्येक का नियंत्रण एक जिला न्यायाधीश करता है। दीवानी के मामले में सबसे नीचे का न्यायालय मुंसिफ न्यायालय होता है उसके बाद सिविल जज तथा जिले में सबसे उच्च न्यायालय जिला जज का न्यायालय होता है।


Related Questions - 1


विष्णु प्रयाग जल विद्युत परियोजना कहाँ पर स्थापित की गई है?


A) देहरादून
B) हरिद्वार
C) मुरादाबाद
D) चमोली

View Answer

Related Questions - 2


नीचे दो वक्तव्य दिए गए है-

 

कथन (A) : 'शिक्षा-मित्र योजना' ग्रामीण युवा शक्ति को शिक्षा द्वारा अपने ही ग्राम की सेवा करने का अवसर उपलब्ध कराती है।

 

कारण (R) : मानकानुसार अध्यापक-छात्र अनुपात को बनाये रखना उसका उद्देश्य है। उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सही है।

 

कूटः


A) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या है
B) (A) तथा (R) दोनों सही हैं परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है
C) (A) सही है परन्तु (R) गलत है
D) (A) गलत है परन्तु (R) सही है

View Answer

Related Questions - 3


ऋषिपत्तन या मृगदाव का आधुनिक नाम क्या है?


A) वाराणसी
B) सहजनवा
C) कुशीनगर
D) सारनाथ

View Answer

Related Questions - 4


'आगरा एजूकेशनल गजट' का प्रकाशन कब किया गया?


A) 1868
B) 1869
C) 1870
D) 1871

View Answer

Related Questions - 5


देश का तीसरा कोच कारखाना कहाँ है?


A) वाराणसी
B) रायबरेली
C) अमेठी
D) गोरखपुर

View Answer