Question :

उत्तर प्रदेश को कितने न्यायिक जिलों में बाँटा गया है?


A) 16
B) 20
C) 14
D) 24

Answer : A

Description :


उत्तर प्रदेश को 16 न्यायिक जिलों में बाँटा गया है, जिसमें प्रत्येक का नियंत्रण एक जिला न्यायाधीश करता है। दीवानी के मामले में सबसे नीचे का न्यायालय मुंसिफ न्यायालय होता है उसके बाद सिविल जज तथा जिले में सबसे उच्च न्यायालय जिला जज का न्यायालय होता है।


Related Questions - 1


यमुना एक्सप्रेस-वे की लम्बाई कितनी है?


A) 180.53 किमी.
B) 165.53 किमी.
C) 175.75 किमी.
D) 185.53 किमी.

View Answer

Related Questions - 2


प्रेस संबंधी कानून गैंगिग एक्ट कब आया था?


A) 1856
B) 1857
C) 1858
D) 1859

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर भारत का मैनचेस्टर किसे कहाँ जाता है?


A) वाराणसी
B) कानपुर
C) रामपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 5


यमुना एक्सप्रेस वे निम्न में से कहाँ से नहीं गुरजरती है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) अलीगढ़
C) हाथरस
D) मथुरा

View Answer