Question :

कौन सी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?


A) शारदा
B) गंडक
C) निचली गंगा
D) ऊपरी गंगा

Answer : B

Description :


गंडक नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है जो इन दोनों के सीमा-बिंदु से 18 किमी. अंदर नेपाल में बूढ़ी गंडक पर एक बाँध बनाकर निकाली गयी है। इससे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर और देवरिया जिलों के लगभग 20,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है।


Related Questions - 1


सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-

 

सूची-। सूची-।।
 (A) नवाबगंज पक्षी विहार  ( i) गोंडा
 (B) ओखला पक्षी विहार  (ii) उन्नाव
 (C) समसपुर पक्षी विहार  (iii) गाजियाबाद
 (D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार  (iv) रायबरेली

 

कूटः A B C D


A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के लिए कितने सदस्य राज्य की विधानसभा सदस्यों द्वारा चुने जाते हैं?


A) 35
B) 38
C) 39
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?


A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 4


किस स्थान का संबंध मुगल उत्तराधिकार के युद्ध से है?


A) खजुहा
B) इटावा
C) चन्दावर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 5


'आज' नामक दैनिक पत्र का प्रकाशन कहाँ से किया गया?


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) झाँसी
D) लखनऊ

View Answer