Question :

कौन सी नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है?


A) शारदा
B) गंडक
C) निचली गंगा
D) ऊपरी गंगा

Answer : B

Description :


गंडक नहर प्रणाली उत्तर प्रदेश व बिहार की संयुक्त नहर प्रणाली है जो इन दोनों के सीमा-बिंदु से 18 किमी. अंदर नेपाल में बूढ़ी गंडक पर एक बाँध बनाकर निकाली गयी है। इससे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर और देवरिया जिलों के लगभग 20,000 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होती है।


Related Questions - 1


कुषाण एवं गुप्त युगीन संस्कृति का एक मात्र राजकीय संग्रहालय कहाँ है?


A) लखनऊ
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


नई औद्योगिक निवेश नीति का लक्ष्य कितना % औद्योगिक विकास प्राप्त करना है?


A) 10%
B) 10.5%
C) 11.2%
D) 12.2%

View Answer

Related Questions - 4


धम्मेख स्तूप कहाँ है?


A) सांची
B) सारनाथ
C) प्रयाग
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 5


बिड़ला समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) हरदुआगंज
B) पारीक्षा
C) प्रतापपुर
D) रोजा

View Answer