कथन
A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।
B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।
D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।
कूटः
A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
Answer : C
Description :
देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली के लालगंज में स्थापित की गई है। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है तथा पॉटरी के लिए खुर्जा (बुलंदशहर) प्रसिद्ध हैं खुर्जा में पॉटरी एवं काँच के लिए अनुसंधान के केन्द्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान व प्रसार केन्द्र की स्थापना की गई है। शेष दोनों सही हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d
Related Questions - 2
Related Questions - 3
सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर कहाँ स्थित है?
A) इटावा
B) अलीगढ़
C) मेरठ
D) बरेली
Related Questions - 4
किसे हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत कहा जाने लगा?
A) जिन्ना
B) गाँधी
C) मालवीय
D) एनी बेसेन्ट
Related Questions - 5
थारु जनजाति के लोग उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र में रहते हैं?
A) पहाड़ी
B) तराई
C) मैदानी
D) दोआब क्षेत्र