कथन
A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।
B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।
D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।
कूटः
A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
Answer : C
Description :
देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली के लालगंज में स्थापित की गई है। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है तथा पॉटरी के लिए खुर्जा (बुलंदशहर) प्रसिद्ध हैं खुर्जा में पॉटरी एवं काँच के लिए अनुसंधान के केन्द्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान व प्रसार केन्द्र की स्थापना की गई है। शेष दोनों सही हैं।
Related Questions - 1
नीचे दो वक्तव्य दिये गए हैं, एक को कथन और दूसरे को कारण कहा गया है।
कथन (A) : हिमालय में भूस्खलन की आवृत्ति में वृद्धि हुई है।
कारण (R) : हाल के वर्षो में हिमालय में बड़े पैमाने पर खनन कार्य हुआ है।
उपर्युक्त के संबंध में निम्न में से कौन सा सही है।
A) (A) तथा (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) (A) तथा (R) दोनों सही है परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही परंतु (R) गलत है।
D) (A) गलत है परंतु (R) सही है।
Related Questions - 2
विदुरकुटी उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?
A) बिजनौर
B) मथुरा
C) सहारनपुर
D) मेरठ
Related Questions - 3
किस सल्तनतकालीन सुल्तान ने अपनी राजधानी दिल्ली से आगरा स्थानांतरित की?
A) मुहम्मद तुगलक
B) फिरोज तुगलक
C) सिकंदर लोदी
D) इब्राहिम लोदी