कथन
A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।
B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।
D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।
कूटः
A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
Answer : C
Description :
देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली के लालगंज में स्थापित की गई है। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है तथा पॉटरी के लिए खुर्जा (बुलंदशहर) प्रसिद्ध हैं खुर्जा में पॉटरी एवं काँच के लिए अनुसंधान के केन्द्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान व प्रसार केन्द्र की स्थापना की गई है। शेष दोनों सही हैं।
Related Questions - 1
सारनाथ का सिंह स्तम्भ किस काल के कला का सर्वोत्कृष्ठ नमूना है?
A) मौर्य
B) मौर्योत्तर
C) गुप्त
D) कुषाण
Related Questions - 2
सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?
सूची-। | सूची-।। |
(A) इलाहाबाद | I. अमौसी |
(B) लखनऊ | II. बाबतपुर |
(C) कानपुर | III. बमरौली |
(D) वाराणसी | IV. चकेरी |
कूट: A B C D
A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II
Related Questions - 3
मैंथा ऑयल की शुद्धता की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के किस जनपद में फ्रन्नेंस एंड फ्लॉवर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई?
A) लखनऊ
B) कन्नौज
C) कानपुर
D) बरेली
Related Questions - 4
वह प्राचीन स्थल जहाँ साठ हजार मुनियों की सभा में सम्पूर्ण महाभारत का वाचन किया गया था?
A) अहिच्छत्र
B) काम्पिल्य
C) हस्तिनापुर
D) नैमिषारण्य
Related Questions - 5
किस घराने में ठुमरी अंग गायकी को अधिक प्रसिद्धि मिली?
A) किराना
B) बनारस
C) लखनऊ
D) आगरा