Question :

कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

Answer : C

Description :


देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली के लालगंज में स्थापित की गई है। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है तथा पॉटरी के लिए खुर्जा (बुलंदशहर) प्रसिद्ध हैं खुर्जा में पॉटरी एवं काँच के लिए अनुसंधान के केन्द्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान व प्रसार केन्द्र की स्थापना की गई है। शेष दोनों सही हैं।


Related Questions - 1


राज्य में अर्थव्यवस्था की निम्न विकास दर का एक कारण नहीं है?


A) आधारिक संरचना की कमी
B) पूंजी निवेश की कमी
C) प्राकृतिक संसाधनों की कमी
D) बचत की कमी

View Answer

Related Questions - 2


लखनऊ में कुल कितने विश्वविद्यालय है?


A) 06
B) 04
C) 05
D) 07

View Answer

Related Questions - 3


शाकुम्भरी देवी का मंदिर किस जनपद में है?


A) मेरठ
B) बरेली
C) सहारनपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


पूर्वाचल निधि योजना को उत्तर प्रदेश में कब से चलाया जा रहा है?


A) 1985-86
B) 1987-88
C) 1988-89
D) 1990-91

View Answer

Related Questions - 5


किराना घराने का मूल स्थान कहाँ है?


A) मुजफ्फरनगर
B) अलीगढ़
C) कन्नौज
D) कानपुर

View Answer