Question :

कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

Answer : C

Description :


देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली के लालगंज में स्थापित की गई है। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है तथा पॉटरी के लिए खुर्जा (बुलंदशहर) प्रसिद्ध हैं खुर्जा में पॉटरी एवं काँच के लिए अनुसंधान के केन्द्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान व प्रसार केन्द्र की स्थापना की गई है। शेष दोनों सही हैं।


Related Questions - 1


मैंथा ऑयल की शुद्धता की जांच के लिए उत्तर प्रदेश के किस जनपद में फ्रन्नेंस एंड फ्लॉवर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई?


A) लखनऊ
B) कन्नौज
C) कानपुर
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 2


फुल्हर झील भारत के किस राज्य में स्थित है?


A) मध्य प्रदेश
B) उत्तराखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) बिहार

View Answer

Related Questions - 3


मध्यपाषाणिक स्थल सराय नाहर राय किस जनपद में था?


A) प्रतापगढ़
B) इलाहाबाद
C) बहराइच
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


राष्ट्रीय चम्बल वन्य विहार परियोजना में कितने राज्य शामिल हैं?


A) 02
B) 03
C) 04
D) 05

View Answer

Related Questions - 5


'भारत-दुर्दशा' किसकी कृति है?


A) जयशंकर प्रसाद
B) हरिश्चन्द्र
C) लल्लू लाल
D) प्रेमचंद

View Answer