कथन
A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।
B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।
D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।
कूटः
A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है
Answer : C
Description :
देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली के लालगंज में स्थापित की गई है। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है तथा पॉटरी के लिए खुर्जा (बुलंदशहर) प्रसिद्ध हैं खुर्जा में पॉटरी एवं काँच के लिए अनुसंधान के केन्द्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान व प्रसार केन्द्र की स्थापना की गई है। शेष दोनों सही हैं।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
किस पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश में सबसे कम औद्योगिक विकास हुआ?
A) 9वीं
B) 8वीं
C) 7वीं
D) 4वीं
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश के भाँवर क्षेत्र में किस प्रकार की मृदा पायी जाती है?
A) दलदली
B) कंकरीली-पथरीली
C) महीन जलोढ़
D) शुष्क मृदा
Related Questions - 4
पूरापाषाणकालीन स्थल बेलन नदी घाटी का साक्ष्य उत्तर प्रदेश के किस जनपद से प्राप्त हुआ है?
A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) इलाहाबाद
D) इटावा
Related Questions - 5
किस जनपद में महात्रिकोण की धार्मिक यात्रा की जाती है?
A) जौनपुर
B) मिर्जापुर
C) रायबरेली
D) प्रतापगढ़