Question :

कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

Answer : C

Description :


देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली के लालगंज में स्थापित की गई है। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है तथा पॉटरी के लिए खुर्जा (बुलंदशहर) प्रसिद्ध हैं खुर्जा में पॉटरी एवं काँच के लिए अनुसंधान के केन्द्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान व प्रसार केन्द्र की स्थापना की गई है। शेष दोनों सही हैं।


Related Questions - 1


हिन्दुस्तानी अकादमी कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


वृत्तान्त दर्पण के सम्पादक कौन थे?


A) शिवप्रसाद
B) सदासुख लाल
C) मुंशीलाल
D) शिवनारायण

View Answer

Related Questions - 3


सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल आलमगीरपुर कहाँ स्थित है?


A) इटावा
B) अलीगढ़
C) मेरठ
D) बरेली

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में कितने प्रतिशत सिंचाई लघु सिंचाई साधनों से की जाती है?


A) 80%
B) 77%
C) 75%
D) 70%

View Answer

Related Questions - 5


बेगम हजरत महल ने 1857 की क्रांति का नेतृत्व कहाँ से किया?


A) इलाहाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) बरेली

View Answer