Question :

कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

Answer : C

Description :


देश की तीसरी रेल कोच फैक्ट्री रायबरेली के लालगंज में स्थापित की गई है। फिरोजाबाद काँच की चूड़ियों के लिए प्रसिद्ध है तथा पॉटरी के लिए खुर्जा (बुलंदशहर) प्रसिद्ध हैं खुर्जा में पॉटरी एवं काँच के लिए अनुसंधान के केन्द्रीय काँच एवं सिरामिक अनुसंधान व प्रसार केन्द्र की स्थापना की गई है। शेष दोनों सही हैं।


Related Questions - 1


शारदा नहर प्रणाली से उत्तर प्रदेश के कितने जनपदों को सिचाई की सुविधा उपलब्ध होती है?


A) 07
B) 08
C) 10
D) 12

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : एल्युमिनियम हरी धातु है।

 

कारण (R) : वह लकड़ी का स्थान लेकर वनों को बचाती है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A गलत है, परंतु R सही है।
D) A सही है, परंतु R गलत है।

View Answer

Related Questions - 3


चन्द्रशेखर आजाद कब शहीद हुए?


A) 1930
B) 1931
C) 1932
D) 1933

View Answer

Related Questions - 4


किसने भारत में प्रायोगिक समाजवादी दल निर्मित करने की आवश्यकता पर बल दिया?


A) नेहरू
B) गाँधी
C) सम्पूर्णानन्द
D) जय प्रकाश

View Answer

Related Questions - 5


किसने कालपी को दिल्ली सल्तनत का अंग बना लिया था?


A) इल्तुतमिश
B) रजिया
C) ऐबक
D) बलबन

View Answer