Question :

'भारत-दुर्दशा' किसकी कृति है?


A) जयशंकर प्रसाद
B) हरिश्चन्द्र
C) लल्लू लाल
D) प्रेमचंद

Answer : B

Description :


'भारत-दुर्दशा' भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी की कृति है। इनका संबंध उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद से है। इनकी अन्य कृतियाँ इस प्रकार हैं- सत्य हरिश्चंद्र, कश्मीर कुसुम, बादशाह दर्पण, भारत दुर्दशा, चन्द्रबली, मुद्राराक्षस, हमीरहठ, प्रेम तरंग इत्यादि हैं।


Related Questions - 1


मौलाना मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के नाम से एक अल्पसंख्यक शिक्षण-संस्थान की रुथापना की जा रही है?


A) आजमगढ़ में
B) मेरठ में
C) रामपुर में
D) वाराणसी में

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश स्वतंत्र रुप से मत्स्य विभाग की स्थापना कब की गयी-


A) 1973
B) 1966
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के संबंध में जनगणना 2011 पर आधारित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(A) अनुसूचित जाति की जनसंख्या 20.7 प्रतिशत है।
(B) पुरुष साक्षरता दर 77.30 प्रतिशत है।
(C) सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला गाजियाबाद है।
(D) नगरीय जनसंख्या 22.30 प्रतिशत है।

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

 

कूटः


A) केवल A तथा C
B) केवल B तथा C
C) केवल B तथा D
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


काशी का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है?


A) ऋग्वेद
B) अथर्ववेद
C) सामवेद
D) यजुर्वेद

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को समय-समय पर दिये गये नामों को सम्बंधित वर्षों से सुमेलित करें तथा कूट से उत्तर प्राप्त करें?

 

 (A) उत्तर पश्चिमी प्रांत  (I) 1950
 (B) आगरा व अवध का संयुक्त प्रांत  (II) 1937
 (C) संयुक्त प्रांत  (III) 1877
 (D) उत्तर प्रदेश  (IV) 1836

 

कूट  :  A    B    C   D


A) IV II III I
B) III II IV I
C) IV III II I
D) II IV III I

View Answer