Question :

'भारत-दुर्दशा' किसकी कृति है?


A) जयशंकर प्रसाद
B) हरिश्चन्द्र
C) लल्लू लाल
D) प्रेमचंद

Answer : B

Description :


'भारत-दुर्दशा' भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी की कृति है। इनका संबंध उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद से है। इनकी अन्य कृतियाँ इस प्रकार हैं- सत्य हरिश्चंद्र, कश्मीर कुसुम, बादशाह दर्पण, भारत दुर्दशा, चन्द्रबली, मुद्राराक्षस, हमीरहठ, प्रेम तरंग इत्यादि हैं।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer

Related Questions - 2


बिड़ला समूह द्वारा एक 600 मेगावाट क्षमता के ताप विद्युत संयंत्र का निर्माण कहाँ किया जा रहा है?


A) हरदुआगंज
B) पारीक्षा
C) प्रतापपुर
D) रोजा

View Answer

Related Questions - 3


किस पंचवर्षीय योजना में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक औद्योगिक विकास हुआ?


A) 5वीं
B) 6वीं
C) 7वीं
D) 12वीं

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश को कितने आर्थिक क्षेत्रों में बाँटा गया है?


A) 4
B) 6
C) 3
D) 8

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय वर्ष 2010-11 में भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का योगदान था?


A) सर्वाधिक
B) द्वितीय सर्वाधिक
C) तृतीय सर्वाधिक
D) चतुर्थ सर्वाधिक

View Answer