Question :

'भारत-दुर्दशा' किसकी कृति है?


A) जयशंकर प्रसाद
B) हरिश्चन्द्र
C) लल्लू लाल
D) प्रेमचंद

Answer : B

Description :


'भारत-दुर्दशा' भारतेन्दु हरिश्चन्द्र जी की कृति है। इनका संबंध उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद से है। इनकी अन्य कृतियाँ इस प्रकार हैं- सत्य हरिश्चंद्र, कश्मीर कुसुम, बादशाह दर्पण, भारत दुर्दशा, चन्द्रबली, मुद्राराक्षस, हमीरहठ, प्रेम तरंग इत्यादि हैं।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम कब लाया गया-


A) 1963
B) 1964
C) 1965
D) 1966

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का गठन कब किया गया?


A) 1950
B) 1952
C) 1955
D) 1960

View Answer

Related Questions - 4


बौद्ध धर्म का पालना किस राज्य को कहा जाता है?


A) बिहार
B) झारखण्ड
C) उत्तर प्रदेश
D) हिमाचल प्रदेश

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में चने का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है?


A) पूर्वी भाग में
B) मध्यवर्ती मैदान
C) बुंदेलखण्ड क्षेत्र
D) दोआब क्षेत्र

View Answer