Question :

उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड की स्थापना कहाँ की गयी?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) गाजियाबाद
D) मेरठ

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड की स्थापना 1958 ई. में कानपुर में एक पूर्ण स्वामित्वाधीन कम्पनी के रुप में राज्य सरकार द्वारा की गई तथा प्रदेश में लघु उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति एवं त्वरित विकास के उद्देश्य के लिए की गई थी।


Related Questions - 1


आगरा के लाल किले का निर्माण किसने करवाया?


A) अकबर
B) जहाँगीर
C) शाहजहाँ
D) औरंगजेब

View Answer

Related Questions - 2


'पराजय की पीड़ा' नामक चित्र के चित्रकार हैं?


A) किरण दर
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) शमशेर सिंह
D) श्रीपत राय

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में औसत कार्य सहभागिता दर कितनी है?


A) 32.9%
B) 35.4%
C) 33.7%
D) 38.3%

View Answer

Related Questions - 4


कथन (A) : कोयला आधारित तापीय बिजली घर अम्ल वर्षा में अंशदायी होते हैं-

 

कारण (R) : कोयले के जलने पर कार्बन की ऑक्साइडें उत्सर्जित होती हैं-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है, और R, A की सही स्पष्टीकरण है।
B) A और R दोनों सही है, परंतु R, A की सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 5


किस जनजाति में विवाह एक अनुबंध मात्र होता है?


A) सहरिया
B) बुक्सा
C) खरवार
D) थारु

View Answer