Question :

किस जनजाति में विवाह एक अनुबंध मात्र होता है?


A) सहरिया
B) बुक्सा
C) खरवार
D) थारु

Answer : B

Description :


बुक्सा जनजाति में विवाह एक अनुबंध मात्र होता है जिसे पति-पत्नी में से कोई भी किसी भी समय भंग कर सकता है। इनमें अनुलोम-प्रतिलोम एवं अंतर्जातीय विवाह भी प्रचलित है।


Related Questions - 1


व्यय वित्त समिति का गठन कब किया गया था?


A) 1977
B) 1978
C) 1979
D) 1980

View Answer

Related Questions - 2


राजकीय संग्रहालय, उत्तर प्रदेश के किस जनपद में है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 3


सूची-Iसूची-II को सुमेलित कीजिए और कूट द्वारा सही उत्तर का चयन करें-

 

 
सूची-I (मंदिर) सूची-II (जनपद)
 (A) दशावतार मंदिर  (1) एटा
 (B) सोमनाथ मंदिर  (2) फर्रुखाबाद
 (C) श्रृंगी ऋषि का मंदिर  (3) देवरिया
 (D) वाराह भगवान का मंदिर  (4) झाँसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I II III IV
B) IV III II I
C) III IV I II
D) III IV II I

View Answer

Related Questions - 4


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत का प्रधानमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) सुचेता कृपलानी
D) टी.बी. सप्रु

View Answer

Related Questions - 5


ताजमहल का मुख्य वास्तुकार कौन था?


A) हमीद अहमद
B) उस्ताद ईसा
C) उस्ताद अहमद लाहौरी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer