Question :

उत्तर प्रदेश की सबसे ऊँची पहाड़ियाँ सोनाकर-कैमूर किन जिलों में स्थित है?


A) बाँदा-चित्रकूट
B) ललिपुर-झाँसी
C) मिर्जापुर-सोनभद्र
D) महोबा-हमीरपुर

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड पठार की सर्वाधिक ऊँची पहाड़ियाँ सोनकर व कैमूर की ऊँचाई 600 मीटर है जो क्रमशः मिर्जापुर व सोनभद्र जिलों में स्थित हैं।


Related Questions - 1


महाभारत के अनुसार काशी की स्थापना किसने की थी?


A) दिवोदास
B) सुदास
C) चेत सिंह
D) प्रभुनारायण

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में राज्य सरकार के कितने एलोपैथी मेडिकल कॉलेज हैं?


A) 6
B) 8
C) 12
D) 20

View Answer

Related Questions - 3


चौधरी चरण सिंह टाण्डा पप्प नहर किस जनपद में है?  


A) वाराणसी
B) गोरखपुर
C) अम्बेडकर नगर
D) बादाँ

View Answer

Related Questions - 4


सूची I को सूची ॥ से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

 
सूची-I(स्थान) सूची-II (स्मारक/ भग्नावशेष)
 (A) कौशाम्बी  (I) धम्मेख स्तूप
 (B) कुशीनगर  (II) घोषिताराम मठ
 (C) सारनाथ  (III) रानाभर स्तूप
 (D) श्रावस्ती  (IV) सहेत महेत

 

कूट  :  A  B  C   D


A) II I III IV
B) IV III II I
C) II III I IV
D) IV II I III

View Answer

Related Questions - 5


वित्तीय वर्ष 2010-11 में भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का योगदान था?


A) सर्वाधिक
B) द्वितीय सर्वाधिक
C) तृतीय सर्वाधिक
D) चतुर्थ सर्वाधिक

View Answer