Question :

कचनौंदा बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?


A) झाँसी
B) ललितपुर
C) कानपुर
D) जालौन

Answer : B

Description :


कचनौंदा बांध परियोजना जनपद ललितपुर की महरौनी तहसील के विकास खण्ड में ग्राम गुगरवारा के नजदीक सजनम एवं बनाई नदियों के संगम स्थल से लगभग 1.50 किमी. अपस्ट्रीम सजनम एवं बनाई नदी पर निर्माणधीन है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश दिवस कब मनाया जाता है?


A) 1 जनवरी
B) 1 नवम्बर
C) 5 नवम्बर
D) 24 जनवरी

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की अधिकांश नदियों का प्रवाह किस दिशा से किस दिशा की ओर है?


A) पूर्वी से पश्चिम
B) उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व
C) उत्तर से दक्षिण
D) दक्षिण से उत्तर

View Answer

Related Questions - 3


वृत्तान्त दर्पण के सम्पादक कौन थे?


A) शिवप्रसाद
B) सदासुख लाल
C) मुंशीलाल
D) शिवनारायण

View Answer

Related Questions - 4


सही कूट का चयन करें-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश के चारों आर्थिक क्षेत्रों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश का लिंगानुपात न्यूनतम है।

कारण (R) : इसका आर्थिक विकास एवं नगरीकरण उच्च स्तर का है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है।
C) A सही है, R गलत है।
D) R सही है, A गलत है।

View Answer

Related Questions - 5


तराई क्षेत्र की भूमि कैसी होती है?


A) समतल
B) नम
C) दलदली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer