Question :

गाजीपुर जनपद का प्राचीन नाम क्या था?


A) गधिपुर
B) गज्जाकपुर
C) गानीपुर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गाजीपुर जनपद का प्राचीन नाम गधिपुर था, जिसका नाम 1330 ई. में मुस्लिम शासक ‘गाजी मलिक’ के सम्मान में गाजीपुर कर दिया गया।


Related Questions - 1


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में प्रथम पर्यावरण रिपोर्ट कब तैयार की गई?


A) 2008
B) 2010
C) 2011
D) 2012

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में लखनऊ में निम्न में से कौन-कौन से हैं?

 

1. जल संस्थान

2. नगर निगम

3. विकास प्राधिकरण

4. जिला नगरीय


A) 1 एवं 2 केवल
B) 1, 2 एवं 3 केवल
C) 2, 3 एवं 4 केवल
D) सभी चारों

View Answer

Related Questions - 4


वित्तीय वर्ष 2014-15 में कितने स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के बचत खाते से जोड़ा गया है?


A) 46500
B) 45200
C) 44800
D) 40800

View Answer

Related Questions - 5


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में प्रति व्यक्ति अण्डे की वार्षिक उपलब्धता कितनी है?


A) 5
B) 10
C) 12
D) 36

View Answer