Question :

गाजीपुर जनपद का प्राचीन नाम क्या था?


A) गधिपुर
B) गज्जाकपुर
C) गानीपुर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गाजीपुर जनपद का प्राचीन नाम गधिपुर था, जिसका नाम 1330 ई. में मुस्लिम शासक ‘गाजी मलिक’ के सम्मान में गाजीपुर कर दिया गया।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश का कौन सा आर्थिक क्षेत्र सबसे ज्यादा विकसित है?


A) पश्चिमी
B) पूर्वी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड

View Answer

Related Questions - 2


कोठीघाट पम्प नहर की निर्माण परियोजना किस जनपद में हैं?


A) वाराणसी
B) गाजीपुर
C) चंदौली
D) मिर्जापुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

1. सरकार व्यापक शिक्षा की लक्ष्य पूर्ति को कटिबद्ध है।

2. उसने शिक्षा मित्र योजना का नगरीय क्षेत्रों में विस्तार कर दिया है।

3. नगरीय क्षेत्रों के शिक्षा मित्र रु 2400 का मासिक मानदेय प्राप्त करेंगे।

4. वे बेरोजगारी भत्ता पाने वाले व्यक्तियों में से भर्ती किए जाएंगे।

 

नीचे दिये गए कूट से सही उत्तर चुनिए-


A) 1, 2, 3, और 4 सही है
B) 1, 3 और 4 सही हैं
C) 1, 2, और 4 सही हैं
D) 1, 2, और 3 सही हैं

View Answer

Related Questions - 4


'पराजय की पीड़ा' नामक चित्र के चित्रकार हैं?


A) किरण दर
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) शमशेर सिंह
D) श्रीपत राय

View Answer

Related Questions - 5


1937 के प्रांतीय चुनाव में संयुक्त प्रांत का प्रधानमंत्री कौन बना?


A) गोविन्द वल्लभ पंत
B) सरोजनी नायडु
C) सुचेता कृपलानी
D) टी.बी. सप्रु

View Answer