Question :

गाजीपुर जनपद का प्राचीन नाम क्या था?


A) गधिपुर
B) गज्जाकपुर
C) गानीपुर
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


गाजीपुर जनपद का प्राचीन नाम गधिपुर था, जिसका नाम 1330 ई. में मुस्लिम शासक ‘गाजी मलिक’ के सम्मान में गाजीपुर कर दिया गया।


Related Questions - 1


भारत की पहली चीनी मिल कहाँ स्थापित की गयी?


A) देवरिया
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद की जनसंख्या न्यूनतम है?


A) चित्रकूट
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) श्रावस्ती

View Answer

Related Questions - 5


सोलर फोटो वोल्टाइक पम्प (पेयजल) हेतु कितने वाट का सोलर पैनल नगाया जा रहा है?


A) 1000 वाट
B) 1200 वाट
C) 1500 वाट
D) 1700 वाट

View Answer