Question :

वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?


A) जोनाथन डंकन
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) लार्ड मैकाले
D) बंकिम चन्द्र

Answer : A

Description :


ब्रिटिश सरकार ने प्रारंभ में शिक्षा के विकास में नहीं के बराबर रुचि ली। वारेन हेस्टिंग्स ने भारतीय शिक्षा के पुनर्जीवन को प्रोत्साहित किया। 1781 में उसने कलकत्ता मदरसे की स्थापना की जिसमें फारसी और अरबी का अध्ययन किया जाता था। उसने प्राचीन विद्याओं तथा साहित्य को संरक्षण दिया। वह अरबी तथा फास्सी जानता था और बांग्ला बोल सकता था। उसने चार्ल्स विल्किंस के गीता के प्रथम अनुवाद की प्रस्तावना लिखी। 1784 में हेस्टिंग्स के सहयोगी सर विलियम जोंस ने 'एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल' की स्थापना की ताकि एशिया के सामाजिक और प्राकृतिक इतिहास पुरातत्व संबंधी कला, विज्ञान और साहित्य का अध्ययन किया जा सके। 1791 में बनारस के ब्रिटिश रेजिडेंट जोनाथन डंकन के प्रयत्नों के फलस्वरूप बनारस में एक (प्रथम) संस्कृत कॉलेज खोला गया जिसका उद्देश्य 'हिन्दुओं के धर्म' साहित्य और कानून का अध्ययन करना था।


Related Questions - 1


किस स्थान पर अवस्थित महाविद्यालय में ह्वेनसांग ने अध्ययन-अध्यापन किया था?


A) वाराणसी
B) कन्नौज
C) पाटलिपुत्र
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


'यामा' व स्मृति की रेखाएँ किसकी कृति है?


A) अज्ञेय
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) हजारी प्रसाद
D) महादेवी वर्मा

View Answer

Related Questions - 3


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer

Related Questions - 4


अजीजन बेगम का संबंध किस जनपद से है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) वाराणसी
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 5


किन मुगल बादशाहों का मकबरा उत्तर प्रदेश में स्थित है?


A) बाबर
B) अकबर
C) शाहजहाँ
D) 1 और 3

View Answer