Question :

वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी?


A) जोनाथन डंकन
B) वारेन हेस्टिंग्स
C) लार्ड मैकाले
D) बंकिम चन्द्र

Answer : A

Description :


ब्रिटिश सरकार ने प्रारंभ में शिक्षा के विकास में नहीं के बराबर रुचि ली। वारेन हेस्टिंग्स ने भारतीय शिक्षा के पुनर्जीवन को प्रोत्साहित किया। 1781 में उसने कलकत्ता मदरसे की स्थापना की जिसमें फारसी और अरबी का अध्ययन किया जाता था। उसने प्राचीन विद्याओं तथा साहित्य को संरक्षण दिया। वह अरबी तथा फास्सी जानता था और बांग्ला बोल सकता था। उसने चार्ल्स विल्किंस के गीता के प्रथम अनुवाद की प्रस्तावना लिखी। 1784 में हेस्टिंग्स के सहयोगी सर विलियम जोंस ने 'एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल' की स्थापना की ताकि एशिया के सामाजिक और प्राकृतिक इतिहास पुरातत्व संबंधी कला, विज्ञान और साहित्य का अध्ययन किया जा सके। 1791 में बनारस के ब्रिटिश रेजिडेंट जोनाथन डंकन के प्रयत्नों के फलस्वरूप बनारस में एक (प्रथम) संस्कृत कॉलेज खोला गया जिसका उद्देश्य 'हिन्दुओं के धर्म' साहित्य और कानून का अध्ययन करना था।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में दीवनी के मामले में सबसे नीचे का न्यायालय किस का न्यायालय होता है।


A) तहसीलदार
B) मुंसिफ
C) जिलाधिकारी
D) जिला जज

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार कितने प्रतिशत स्लम आबादी राज्य में निवास करती है?


A) 12%
B) 9.5%
C) 10%
D) 11.5%

View Answer

Related Questions - 3


घाद्य एवं औषधि प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?


A) 2007
B) 2008
C) 2009
D) 2010

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में प्रथम रेलगाड़ी कब चलायी गई?


A) 1853
B) 1855
C) 1857
D) 1859

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer