Question :

निम्नलिखित कथनों में से कौन 2011 की जनगणना के आँकडों के आधार पर उत्तर प्रदेश के लिए सही नहीं है?


A) यहाँ देश की जनसंख्या की 16.51 प्रतिशत आबादी निवास करती है।
B) यहाँ देश के सर्वाधिक बच्चे पाए जाते हैं।
C) इसकी दशकीय वृद्धि दर 18.4 प्रतिशत है।
D) इसका लिंगानुपात 912 है।

Answer : C

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश की कुल जनसंख्या 1,98,12,341 है। जो देश की जनसंख्या का 16.51% है। यहाँ पर देश की जनसंख्या के सर्वाधिक बच्चे पाये जाते हैं। उत्तर प्रदेश की दशकीय वृद्धि 20.2% है तथा लिंगानुपात 912 है।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) पशु मेला  (I) इलाहाबाद
 (B) ध्रुवपद मेला  (II) आजमगढ़
 (C) गोविन्द साहब मेला  (C) गोविन्द साहब मेला
 (D) माघ मेला  (IV) वाराणसी

 

कूट:- A     B     C   D


A) III IV II I
B) II IV III I
C) III I IV II
D) I III II IV

View Answer

Related Questions - 2


स्वतंत्रता के पश्चात् सर्वप्रथम किस जनपद में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की गई?


A) वाराणसी
B) आगरा
C) इलाहाबाद
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2000 में घोषित उत्तर प्रदेश की जनसंख्या नीति का प्रमुख उद्देश्य सकल प्रजनन दर को घटाकर 2.1 तक करना है वर्ष-


A) 2005 तक
B) 2010 तक
C) 2016 तक
D) 2020 तक

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय का गठन कब किया गया?


A) 1972
B) 1973
C) 1974
D) 1975

View Answer

Related Questions - 5


घाद्य एवं औषधि प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?


A) 2007
B) 2008
C) 2009
D) 2010

View Answer