Question :

कला एवं शिल्प महाविद्यालय के किस प्राचार्य ने 'ग्राफिक विद्या' प्रारंभ की?


A) चमन सिंह
B) ललित मोहन
C) हरिहर लाल
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


1945 में लंदन से प्रशिक्षण प्राप्त ललित मोहन सेन, कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य बने। इन्होंने चित्रकला को नयी दिशा प्रदान करते हुए पेस्टल व आयल पेस्टल से नैसर्गिक सौन्दर्य तथा आकृतियों के चित्रण पर जोर दिया। इन्होंने ही ग्राफिक विद्या की शुरुआत की। इन्होंने शबीह चित्रों की रचना की थी।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट का चयन कीजिए-

 

सूची-। सूची-।।
A. रुद्र प्रयाग I. भागीरथी-अलकनंदा
B. विष्णु प्रयाग II. अलकनंदा-मंदाकिनी
C. कर्ण प्रयाग III. अलकनंदा-पिण्डार
D. देव प्रयाग IV. धौलीगंगा-अलकनंदा

 

कूटः A B C D


A) II, IV, III, I
B) IV, III, II, I
C) II, IV, I, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में कितने कृषि निर्यात क्षेत्र हैं?


A) 03
B) 05
C) 02
D) 07

View Answer

Related Questions - 3


किसके आक्रमण ने कौशाम्बी को विशेष क्षति पहुँचाई?


A) तोरमाण
B) खारवेल
C) अशोक
D) हर्षवर्धन

View Answer

Related Questions - 4


हिन्दू तथा ईरानी वास्तुकला का सर्वप्रथम समन्वय हमें उत्तर प्रदेश की किस इमारत में देखने को मिलता है?


A) ताजमहल
B) लाल किला
C) पंचमहल
D) जहाँगीरी महल

View Answer

Related Questions - 5


श्वेताम्बर जैनियों का मूल केन्द्र था?


A) कन्नौज
B) मथुरा
C) वाराणसी
D) मेरठ

View Answer