Question :

कला एवं शिल्प महाविद्यालय के किस प्राचार्य ने 'ग्राफिक विद्या' प्रारंभ की?


A) चमन सिंह
B) ललित मोहन
C) हरिहर लाल
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


1945 में लंदन से प्रशिक्षण प्राप्त ललित मोहन सेन, कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य बने। इन्होंने चित्रकला को नयी दिशा प्रदान करते हुए पेस्टल व आयल पेस्टल से नैसर्गिक सौन्दर्य तथा आकृतियों के चित्रण पर जोर दिया। इन्होंने ही ग्राफिक विद्या की शुरुआत की। इन्होंने शबीह चित्रों की रचना की थी।


Related Questions - 1


संस्कृत शिक्षा परिषद् कहाँ है?


A) लखनऊ
B) वाराणसी
C) इलाहाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 2


वह स्तूप स्थल जिसका संबंध उत्तर प्रदेश की किसी घटना से नहीं रहा है, वह है?


A) सारनाथ
B) सांची
C) बोधगया
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 3


कुषाणकालीन स्थल हुलासखेड़ा किस जनपद में अवस्थित है?


A) बलिया
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 4


किस जनजाति के लोग लठभरवा भोज देते हैं?


A) थारु
B) सहरिया
C) बैगा
D) अगरिया

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

सूची-।

(संस्थान)

सूची-।।

(स्थल)

 A. नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट  ।. लखनऊ
 B. सेंट्रल मैंगो रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।. बरेली
 C. इंडियन वैजीटेबल रिसर्च इंस्टीट्यूट  ।।।. कानपुर
 D. इंडियन वैटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट  IV. वाराणसी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, III, I
C) III, I, IV, II
D) III, IV, I, II

View Answer