Question :

कला एवं शिल्प महाविद्यालय के किस प्राचार्य ने 'ग्राफिक विद्या' प्रारंभ की?


A) चमन सिंह
B) ललित मोहन
C) हरिहर लाल
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


1945 में लंदन से प्रशिक्षण प्राप्त ललित मोहन सेन, कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य बने। इन्होंने चित्रकला को नयी दिशा प्रदान करते हुए पेस्टल व आयल पेस्टल से नैसर्गिक सौन्दर्य तथा आकृतियों के चित्रण पर जोर दिया। इन्होंने ही ग्राफिक विद्या की शुरुआत की। इन्होंने शबीह चित्रों की रचना की थी।


Related Questions - 1


कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए

 

 
 (A) 1888  (I) मेरठ
 (B) 1899  (II) वाराणसी
 (C) 1905  (III) इलाहाबाद
 (D) 1946  (IV) लखनऊ

कूट  :  A  B  C  D


A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I

View Answer

Related Questions - 2


कौन सा जनपद बेल्हा देवी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है?


A) जौनपुर
B) प्रतापगढ़
C) मुरादाबाद
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 3


हिण्डाल्को कहाँ स्थापति है?


A) राबर्ट्सगंज
B) रेनुकूट
C) मोदीनगर
D) गोंडा

View Answer

Related Questions - 4


टिहरी पनबिजली कॉम्प्लेक्स किस नदी पर अवस्थित है?


A) अलकनन्दा
B) भागीरथी
C) धौली गंगा
D) मंदाकिनी

View Answer

Related Questions - 5


खरवार जनजाति उत्तर प्रदेश के किस जनपद में पाई जाती है?


A) देवरिया
B) मिर्जापुर
C) सोनभद्र
D) उपर्युक्त सभी

View Answer