Question :

अम्बेडकर नगर जिला किस मंडल का अनुभाग है?


A) आजमगढ़
B) फैजाबाद
C) लखनऊ
D) गोरखपुर

Answer : B

Description :


अम्बेडकर नगर जिला फैजाबाद मंडल अनुभाग का एक जिला है। यह उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के द्वारा 29 सितम्बर, 1995 में बनाया गया था। इसका नाम संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है।


Related Questions - 1


2011 की जनगणना में सबसे कम दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?


A) लखनऊ
B) कानपुर नगर
C) मेरठ
D) गाजियाबाद

View Answer

Related Questions - 2


कथन (A) : उत्तर प्रदेश एक कृषक राज्य है।

कारण (R) : उसके कुल मुख्य कर्मियों में 66.03% कृषि कार्य करते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer

Related Questions - 3


कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय योजना के अंतर्गत किस कक्षा से किस कक्षा तक की बालिकाओं को शामिल किया जाता है?


A) 6-8
B) 5-8
C) 8-12
D) 10-12

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 5


भारत में उत्तर प्रदेश जिस पैदावार का सबसे बड़ा उत्पादक है, वह है?


A) खाद्यान्न
B) दलहन
C) तिलहन
D) मसाले

View Answer