Question :

ताजमहल में कितने छोटे गुम्बद लगे हैं?


A) 20
B) 22
C) 25
D) 28

Answer : B

Description :


ताजमहल सममिति का आदर्श नमूना है, जो कि कुछ दूरी से देखने पर हवा में तैरता हुआ प्रतीत होता है। इसके मुख्य द्वार पर कुरान की आयतें खुदी हुई हैं और उसके ऊपर 22 छोटे गुम्बद है जो इसके निर्माण में लगे वर्षो की संख्या बताते हैं।


Related Questions - 1


भारत में ‘प्रोजेक्ट टाइगर’ प्रारम्भ किया गया था?


A) 1970 में
B) 1973 में
C) 1981 में
D) 1984 में

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 A. भितरी  I. अयोध्या
 B. लोलार्क कुण्ड  II. फतेहपुर सिकरी
 C. मणिपर्वत  III. गाजीपुर
 D. पंचमहल  IV. वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) III, II, IV, I
B) III, IV, II, I
C) IV, I, III, II
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 3


किसने अवध की राजधानी फैजाबाद से लखनऊ स्थानांतरित कर दी?


A) सफदर जंग
B) सादत खाँ
C) आसफउद्दौला
D) शुजाउद्दौला

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय रेल का सबसे बड़ा बिजली लोको शेड प्रदेश में किस स्थान पर अवस्थित है?


A) गोरखपुर
B) कानपुर
C) इलाहाबाद
D) मुगलसराय

View Answer