Question :

ताजमहल में कितने छोटे गुम्बद लगे हैं?


A) 20
B) 22
C) 25
D) 28

Answer : B

Description :


ताजमहल सममिति का आदर्श नमूना है, जो कि कुछ दूरी से देखने पर हवा में तैरता हुआ प्रतीत होता है। इसके मुख्य द्वार पर कुरान की आयतें खुदी हुई हैं और उसके ऊपर 22 छोटे गुम्बद है जो इसके निर्माण में लगे वर्षो की संख्या बताते हैं।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर किस जनपद में है?


A) गोरखपुर
B) वाराणसी
C) बलिया
D) देवरिया

View Answer

Related Questions - 2


जलवायु गुणवत्ता का अनुश्रवण केन्द्र कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 3


कथन (A) : वन नवीकरण संसाधन हैं।

 

कारण (R) : ये पर्यावरण की गुणवत्ता को बढ़ाते हैं।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

कूटः


A) A तथा R दोनों सही है, तथा R, A की सही व्याख्या है।
B) A तथा R दोनों सही है, परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज कहाँ है?


A) जौनपुर
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 5


अति लोकप्रिय धार्मिक पत्रिका 'कल्याण प्रकाशित होती है?


A) मथुरा से
B) ऋषिकेश से
C) गोरखपुर से
D) वाराणसी से

View Answer