Question :

प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन की स्थापना कब की गई-


A) 1960
B) 1961
C) 1962
D) 1963

Answer : C

Description :


प्रारंभ में दुग्ध विकास कार्यक्रम के प्रभावी संचालन हेतु वर्ष 1962 में प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेरी फेडेरेशन (पी.सी.डी.एफ.) को शीर्ष दुग्ध सहकारी संस्था के रुप में उत्तर प्रदेश सहकारी अधिनियम के अंतर्गत गठन किया गया, जिसके द्वारा शिशु दुग्ध आहार निर्माणशाला मुरादाबाद की स्थापना कर उसका संचालन प्रारंभ किया गया।


Related Questions - 1


वीर बहादुर सिंह नक्षत्रशाला कहाँ है?


A) जौनपुर
B) गोरखपुर
C) वाराणसी
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


नाट्य शास्त्र की रचना किसने की?


A) कबीर दास
B) कपिलमुनि
C) पतंजलि
D) भरतमुनि

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में लोकसभा की कितनी सीटें हैं?


A) 90
B) 80
C) 85
D) 75

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) कबीर पंथियों का तीर्थ स्थल - मगहर
B) भगवान बुद्ध का निर्वाण स्थल - कुशीनगर
C) हाजी वारिस अली शाह की - देवा शरीफ मजार
D) अठ्ठासी हजार ऋषियों की - संकिसा तपस्थली

View Answer

Related Questions - 5


गाजीपुर की स्थापना किसके द्वारा की गई-


A) फिरोजशाह
B) इल्तुतमिश
C) सैय्यद मसूद गाजी
D) ऐबक

View Answer