Question :

चौधरी चरण सिंह लहचूरा बाँध किस जनपद में है?  


A) कानपुर
B) जालौन
C) महोबा
D) झाँसी

Answer : D

Description :


चौधरी चरण सिहं लहचुरा बाँध मऊरानीपुर तहसील जिला झाँसी में धसान नदी पर निर्मित है। वर्ष 1906 से 1910 के मध्य निर्मित इस वीयर में 3.04 लम्बाई के 169 अदद गिरने वाले फाटक है जो वर्षा काल में गिरे रहते हैं।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद में सेलखड़ी खनिज का भंडार है?


A) हमीरपुर
B) मिर्जापुर
C) कानपुर
D) मेरठ

View Answer

Related Questions - 2


सारण सिंचाई नहर निकलती है?


A) सोन से
B) गंगा से
C) कोसी से
D) गंडक से

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है?


A) बाँदा
B) ललितपुर
C) सोनभद्र
D) हमीरपुर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश को कितने न्यायिक जिलों में बाँटा गया है?


A) 16
B) 20
C) 14
D) 24

View Answer