Question :

उत्तर प्रदेश में शहरी आवास नीति किस वर्ष जारी की गई थी?


A) 1993
B) 1994
C) 1995
D) 1996

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में शहरी आवास नीति वर्ष 1995 में जारी की गयी थी। केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय आवास एवं पुनर्वास नीति, 2007 घोषित की जा चुकी है। जिसके क्रम में नयी आवास नीति बनाये जाने की अपेक्षा है जो 04-03-2014 को जारी की गयी।


Related Questions - 1


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में आवास-बंधु का गठन कब किया गया था?


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश विधान सभा में कितने सदस्य हो सकते हैं?


A) 404
B) 403
C) 402
D) 400

View Answer

Related Questions - 4


किसने मेरठ को दिल्ली सल्तनत का भाग बना लिया?


A) इल्तुतमिश
B) अलाउद्दीन
C) ऐबक
D) रजिया

View Answer

Related Questions - 5


हर्षचरित व कादम्बरी की रचना किसने की?


A) अमीर खुसरो
B) बाणभट्ट
C) हर्षवर्धन
D) फैजी

View Answer