Question :

वृत्तान्त दर्पण के सम्पादक कौन थे?


A) शिवप्रसाद
B) सदासुख लाल
C) मुंशीलाल
D) शिवनारायण

Answer : B

Description :


वर्ष 1868 ई. में प्रयाग से विविध विषय भूषित 'वृत्तान्त दर्पण' नामक पत्र सदासुखलाल के सम्पादकत्व में निकला। यह मासिक पत्र दो वर्ष के पश्चात् ही कानून का पत्र बन गया।


Related Questions - 1


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer

Related Questions - 2


महावीर स्वामी अभयारण्य किस जनपद में है?


A) महोबा
B) चित्रकूट
C) गोंडा
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश के कितने विकासखण्ड, गिरते भू-जलस्तर की क्रिटिकल अवस्था में है?


A) 210
B) 215
C) 220
D) 225

View Answer

Related Questions - 4


इसरो ने किस संस्थान को अपना पहला नोडल सेंटर बनाया है?


A) IIT दिल्ली
B) IIT रुड़की
C) IIT कानपुर
D) IIT खड़कपुर

View Answer

Related Questions - 5


प्रादेशिक औद्योगिक व पूंजी निवेश निगम की स्थापना कहाँ की गयी?


A) मेरठ
B) गाजियाबाद
C) नोएडा
D) लखनऊ

View Answer