Question :

बौद्ध विहार शांति उपवन कहाँ है?


A) वाराणसी
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) बाँदा

Answer : C

Description :


31 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित यह उपवन 1.2 किमी. लम्बाई में है तथा शारदा नहर और वी.आई.पी. रोड के पार्श्व में लखनऊ में स्थित है। इसमें भगवान बुद्ध की चतुर्मुखी संगमरमर की प्रतिमा स्थापित है।


Related Questions - 1


कथन

 

A. तीसरी रेल कोच फैक्ट्री अमेठी में स्थापित की जा रही है।

B. फिरोजाबाद पॉटरी उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।

C. यू.पी. डेस्को, इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग का एक निगम है।

D. पॉलिएस्टर रेशा फैक्ट्री, बाराबंकी में स्थापित है।

 

कूटः


A) A एवं B सही है
B) B एवं C सही है
C) C एवं D सही है
D) उपर्युक्त में से कोई सही नहीं है

View Answer

Related Questions - 2


सामान्य फसलें उगाने के लिए उर्वर भूमि का pH मान कितना होना चाहिए?


A) 4-5
B) 5-6
C) 6-7
D) 7-8

View Answer

Related Questions - 3


घोषिताराम विहार का निर्माण किस जनपद में करवाया गया था?


A) इलाहाबाद
B) श्रावस्ती
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कर सही उत्तर का चनय करें

 

सूची-। सूची-।।
 (A) लखनऊ  I. बाबतपुर
 (B) वाराणसी  II. खेरिया
 (C) कानपुर  III. अमौसी
 (D) आगरा  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) iv, iii, i, ii
B) ii, i, iv, iii
C) iii, ii, i, iv
D) iii, i, iv, ii

View Answer

Related Questions - 5


कथन (A) : मण्डी परिषद् द्वारा कृषक हेल्पलाइन नामक एक योजना चलायी जा रही है।

 

कारण (R) : कृषि उपज भण्डारण हेतु बखारी वितरण योजना चलायी जा रही है।

 

नीजे दिये कूट की सहायता से उत्तर दीजिए


A) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है।
B) कथन (A) तथा कारण (R) दोनों सही है परन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है।
C) (A) सही है, परन्तु (R) गलत है।
D) (A) गलत है, परन्तु (R) सही है।

View Answer