Question :

बौद्ध विहार शांति उपवन कहाँ है?


A) वाराणसी
B) मेरठ
C) लखनऊ
D) बाँदा

Answer : C

Description :


31 एकड़ के क्षेत्रफल में विकसित यह उपवन 1.2 किमी. लम्बाई में है तथा शारदा नहर और वी.आई.पी. रोड के पार्श्व में लखनऊ में स्थित है। इसमें भगवान बुद्ध की चतुर्मुखी संगमरमर की प्रतिमा स्थापित है।


Related Questions - 1


पूर्वाचल निधि योजना को उत्तर प्रदेश में कब से चलाया जा रहा है?


A) 1985-86
B) 1987-88
C) 1988-89
D) 1990-91

View Answer

Related Questions - 2


फैजाबाद जनपद किस नदी के तट पर अवस्थित है?


A) गंगा
B) गोमती
C) घाघरा
D) सरयू

View Answer

Related Questions - 3


प्राचीन ब्रह्मावर्त तीर्थ वर्तमान में कहाँ अवस्थित है?


A) बिठुर
B) चित्रकूट
C) बरसाना
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित करके, कूट से सही विकल्प को चुनें-

 

 

सूची-। सूची-।।
 (A) बमरौली  I. गाजियाबाद
 (B) चकेरी  II. रायबरेली
 (C) हिंडन  III. कानपुर
 (D) फुर्सतगंज  IV. इलाहाबाद

 

कूट: A B C D


A) i, iv, iii, ii
B) iv, iii, i, ii
C) ii, iii, i, iv
D) iv, iii, ii, i

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer