निम्नांकित में उत्तर प्रदेश का 71वाँ जनपद कौन सा है?
A) गैतम बुद्धनगर
B) कांशीराम नगर
C) महामाया नगर
D) संत कबीरनगर
Answer : B
Description :
उत्तर प्रदेश का 71वां जनपद कांशीराम नगर (वर्तमान नाम कासगंज) है 15 अप्रैल, 2008 को एटा जिले की कासगंज तहसील को कांशीराम नगर के नाम से नया जिला बनाने की घोषणा की गई। 1 जुलाई, 2010 में छत्रपति शाहू जी महाराज नगर उत्तर प्रदेश का 72वां जिला बनाया तथा सितंबर 2011 में तीन नए जिले पंचशील नगर (वर्तमान नाम हापुड़) प्रबुद्ध नगर (वर्तामा नाम-शामली) तथा भीम नगर (वर्तमान नाम बहजोई) के सृजन की घोषणा की गई जिससे उत्तर प्रदेश में कुल जिलों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-
A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास
B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण
C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति
D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-
A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के स्थान पर राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना कब लागू की गई?
A) 2011-12
B) 2013-14
C) 2014-15
D) 2012-13
Related Questions - 3
उत्तर वैदिक कालीन किस मृदभांड के साक्ष्य सम्पूर्ण उत्तर-प्रदेश से प्राप्त हुए हैं?
A) लाल मृदभांड
B) काला मृदभांड
C) चित्रित धूसर मृदभांड
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 4
हरियाली एक नयी योजना है?
A) द्वितीय हरित क्रांति लाने के लिए
B) मरुस्थल के वनीकरण के लिए
C) बंजर भूमि के विकास के लिए
D) गोचर भूमि के विकास के लिए
Related Questions - 5
यू.पी.एस. आई.डी.सी. द्वारा विशिष्ट उद्योगों हेतु उद्योग पार्क स्थापित किए गए है, उस पार्क को चिह्रित करिये जिसका स्थान सही नहीं दिखाया गया है?
A) एग्रो पार्क - लखनऊ
B) एपैरल पार्क - नोएडा
C) प्लास्टिक पार्क - कानपुर
D) लेदर टेक्नोलॉजी - उन्नाव