Question :

निम्नांकित में उत्तर प्रदेश का 71वाँ जनपद कौन सा है?


A) गैतम बुद्धनगर
B) कांशीराम नगर
C) महामाया नगर
D) संत कबीरनगर

Answer : B

Description :


उत्तर प्रदेश का 71वां जनपद कांशीराम नगर (वर्तमान नाम कासगंज) है 15 अप्रैल, 2008 को एटा जिले की कासगंज तहसील को कांशीराम नगर के नाम से नया जिला बनाने की घोषणा की गई। 1 जुलाई, 2010 में छत्रपति शाहू जी महाराज नगर उत्तर प्रदेश का 72वां जिला बनाया तथा सितंबर 2011 में तीन नए जिले पंचशील नगर (वर्तमान नाम हापुड़) प्रबुद्ध नगर (वर्तामा नाम-शामली) तथा भीम नगर (वर्तमान नाम बहजोई) के सृजन की घोषणा की गई जिससे उत्तर प्रदेश में कुल जिलों की संख्या बढ़कर 75 हो गई है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में कुल कितने राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय हैं?


A) 1680
B) 1575
C) 1250
D) 1195

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए और नीचे दिये गए कूट से अपना उत्तर चुनिए-

 

(a) प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय आय व प्रति व्यक्ति राज्य आय में अंतर निरंतर बढ़ रहा है।
(b) सम्पूर्ण देश की तुलना में कुल कर्मियों में कृषकों का प्रतिशत उत्तर प्रदेश में अधिक है।
(c)  सम्पूर्ण देश की तुलना में प्रति लाख जनसंख्या पर पंजीकृत कारखानों की संख्या उत्तर प्रदेश में अधिक है।


A) केवल c सही है।
B) b एवं c सही है।
C) a एवं b सही है।
D) केवल a सही है।

View Answer

Related Questions - 3


अशोक के आठवें वृहद शिलालेख में किस स्थान का वर्णन है?


A) कुशीनगर
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) फतेहपुर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना कब से लागू की गई?


A) 1990
B) 1992
C) 1995
D) 1998

View Answer

Related Questions - 5


श्रृंगी ऋषि को मंदिर किस जनपद में अवस्थित है?


A) कन्नौज
B) बरेली
C) फर्रुखाबाद
D) शाहजहाँपुर

View Answer