Question :

उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या (2011) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

 

(a) इलाहाबाद

(b) गोरखपुर

(c) लखनऊ

(d) मथुरा


कूटः


A) a, c, b, d
B) c, a, d, b
C) a, b, c, d
D) d, a, b, c

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या इलाहाबाद (5954391), तत्पश्चात् क्रमशः लखनऊ (4589838), गोरखपुर (4440895) तथा मथुरा (2547184) है। अतः विकल्प 1 सही है।


Related Questions - 1


जलवायु गुणवत्ता का अनुश्रवण केन्द्र कहाँ है?


A) कानपुर
B) इलाहाबाद
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


विश्व भारती सम्मान किस संस्था द्वारा दिया जाता है?


A) सिंधी अकादमी
B) संस्कृत संस्थान
C) हिंदी संस्थान
D) उर्दू संस्थान

View Answer

Related Questions - 3


12वीं योजना में कितना अतिरिक्त विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है?


A) 12,276 मेगावाट
B) 16,274 मेगावाट
C) 20,000 मेगावाट
D) 15,024 मेगावाट

View Answer

Related Questions - 4


निचली गंगा नहर का निर्माण किस स्थान पर हुआ?


A) मथुरा
B) नरोरा
C) मेरठ
D) हाथरस

View Answer

Related Questions - 5


निम्न वक्तव्यों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर स्थिर तरीके से बढ़ती रही है।

कारण (R) : महिलाओं में साक्षरता दर की वृद्धि पुरुषों में वृद्धि दर के अनुरुप समगति नहीं रही है।

 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

कूटः


A) A और R दोनों सही है एवं R, A की सही व्याख्या है।
B) A और R दोनों सही है परंतु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परन्तु R गलत है।
D) A गलत है, परन्तु R सही है।

View Answer