उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या (2011) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए
(a) इलाहाबाद
(b) गोरखपुर
(c) लखनऊ
(d) मथुरा
कूटः
A) a, c, b, d
B) c, a, d, b
C) a, b, c, d
D) d, a, b, c
Answer : A
Description :
2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या इलाहाबाद (5954391), तत्पश्चात् क्रमशः लखनऊ (4589838), गोरखपुर (4440895) तथा मथुरा (2547184) है। अतः विकल्प 1 सही है।
Related Questions - 1
सूची । को सूची ।। से सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट के माध्यम से सही उत्तर प्राप्त करें-
सूची-। | सूची-।। |
(A) नवाबगंज पक्षी विहार | ( i) गोंडा |
(B) ओखला पक्षी विहार | (ii) उन्नाव |
(C) समसपुर पक्षी विहार | (iii) गाजियाबाद |
(D) पार्वती अरंगा पक्षी विहार | (iv) रायबरेली |
कूटः A B C D
A) ii, iv, iii, i
B) ii, iii, iv, i
C) iv, iii, i, ii
D) iii, iv, ii, i
Related Questions - 2
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के स्वतंत्रता प्राप्ति तक इलाहाबाद में कितने अधिवेशन हुए?
A) 2
B) 3
C) 4
D) 6
Related Questions - 3
राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-
A. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना
B. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना
C. देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना
D. वन प्रबंधन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना
कूटः
A) a एवं b
B) a एवं c
C) a एवं d
D) b एवं c
Related Questions - 4
Related Questions - 5
उत्तर प्रदेश का कौन सा आर्थिक क्षेत्र सबसे ज्यादा विकसित है?
A) पश्चिमी
B) पूर्वी
C) मध्य
D) बुंदेलखण्ड