Question :

उत्तर प्रदेश के निम्नलिखित जिलों को जनसंख्या (2011) के अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए

 

(a) इलाहाबाद

(b) गोरखपुर

(c) लखनऊ

(d) मथुरा


कूटः


A) a, c, b, d
B) c, a, d, b
C) a, b, c, d
D) d, a, b, c

Answer : A

Description :


2011 की जनगणना के अनुसार, सर्वाधिक जनसंख्या इलाहाबाद (5954391), तत्पश्चात् क्रमशः लखनऊ (4589838), गोरखपुर (4440895) तथा मथुरा (2547184) है। अतः विकल्प 1 सही है।


Related Questions - 1


काकोरी कांड को कब अंजाम दिया गया था?


A) 5 अगस्त, 1925
B) 9 अगस्त, 1924
C) 5 अगस्त, 1924
D) 9 अगस्त, 1925

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित को सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से सही उत्तर दीजिए-

 

 A. मक्का  I. छठवाँ
 B. आम  II. तृतीय
 C. सब्जियाँ    द्वितीय
 D. फल IV. प्रथम

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) III, IV, II, I
C) II, III, IV, I
D) IV, I, II, III

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन लिमिटेड के कितने विक्रम केन्द्र हैं?


A) 150
B) 180
C) 188
D) 200

View Answer

Related Questions - 4


वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (W. W. F) का प्रतीक कौन जानवर है?


A) शेर
B) जाइन्ट पाण्डा
C) हार्नबल
D) सफेद भालू

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में पूर्व से पश्चिम की ओर बढ़ने पर वर्षा की मात्रा सामान्य


A) घटती है
B) बढ़ती है
C) अपरिवर्तित रहती है
D) पहले घटती है फिर बढ़ती है

View Answer