Question :

'एत्मादुद्दौला' का मकबरा कहाँ है?


A) आगरा
B) इलाहाबाद
C) दिल्ली
D) लाहौर

Answer : A

Description :


जहाँगीर के शासन काल में नूरजहाँ द्वारा एत्मादुद्दौला का मकबरा आगरा में बनवाया गया। यह सफेद संगमरमर से बना चतुर्भुजाकार मकबरा है जिसमें प्रथम बार पित्रादुरा शैली का प्रयोग अलंकरण हेतु किया गया था।


Related Questions - 1


सूची-। को सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। (औद्योगिक केन्द्र) सूची-।। (प्रमुख उद्योग)
 (A) आगरा  I. चमड़े के समान
 (B) कानपुर  II. खेलकूद का सामान
 (C) मेरठ  III. धातु पा6
 (D) मुरादाबाद  IV. पर्यटन

 

कूट: A B C D


A) I, IV, II, III
B) IV, I, II, III
C) IV, III, I, II
D) III, I, IV, II

View Answer

Related Questions - 2


न्यूनतम ग्रामीण जनसंख्या वाला जिला है?


A) गाजियाबाद
B) लखनऊ
C) कानपुर
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 3


कुषाणों के पूर्वी साम्राज्य की राजधानी थी?


A) मथुरा
B) कन्नौज
C) मेरठ
D) चित्रकूट

View Answer

Related Questions - 4


भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer