Question :

सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) आगरा
B) कानपुर
C) मेरठ
D) इलाहाबाद

Answer : C

Description :


पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद एवं बरेली मण्डलों में कृषि शिक्षा अनुसंधान एवं प्रसार हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 2 अक्टूबर, 2000 को सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना मेरठ में की गयी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश की लम्बाई तथा चौड़ाई कितनी है?


A) 650 किमी. 240 किमीᵒ
B) 850 किमी. 350 किमीᵒ
C) 240 किमी. 660 किमीᵒ
D) 595 किमी. 325 किमीᵒ

View Answer

Related Questions - 2


सोलर फोटो वोल्टाइक पम्प (पेयजल) हेतु कितने वाट का सोलर पैनल नगाया जा रहा है?


A) 1000 वाट
B) 1200 वाट
C) 1500 वाट
D) 1700 वाट

View Answer

Related Questions - 3


तात्याँ टोपे को कब फाँसी दे दी गई?


A) 1858
B) 1857
C) 1859
D) 1860

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 5


कौन सा जिला ताला-उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?


A) बरेली
B) सहारनपुर
C) मुरादाबाद
D) अलीगढ़

View Answer