Question :

उत्तर प्रदेश की प्रमुख नकदी फसल है?


A) आलू
B) कपास
C) गन्ना
D) तिलहन

Answer : C

Description :


गन्ना राज्य की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नकदी फसल है। प्रदेश में कुल कृषि योग्य क्षेत्र के लगभग 13% भाग पर गन्ने की खेती की जाती है तथा केवल उत्तर प्रदेश में देश का लगभग 41.8% गन्ना उत्पादित किया जाता है। राज्य में गन्ना उत्पादन के दो प्रमुख क्षेत्र हैं- 1. तराई क्षेत्र, 2. गंगा-यमुना का दोआब क्षेत्र।


Related Questions - 1


गोला गोकर्णनाथ शिव मंदिर किस जनपद में है?


A) लखीमपुर-खीरी
B) वाराणसी
C) चित्रकूट
D) सीतापुर

View Answer

Related Questions - 2


महोदया किसका पुराना नाम है?


A) इलाहाबाद
B) खजुराहो
C) कन्नौज
D) पटना

View Answer

Related Questions - 3


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-I सूची-II
 (A) गोविन्द साहब  (I) बहराइच
 (B) कैलाश मेला  (II) सहारनपुर
 (C) सैय्यद सालार  (III) आजमगढ़
 (D) शाकुम्भरी देवी  (IV) आगरा

 

कूट: A       B       C     D


A) II III I IV
B) III IV I II
C) III I IV II
D) I IV II III

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सदस्यों की संख्य कितनी है?


A) 100
B) 105
C) 103
D) 108

View Answer

Related Questions - 5


काशी का सर्वप्रथम उल्लेख कहाँ से प्राप्त होता है?


A) ऋग्वेद
B) अथर्ववेद
C) सामवेद
D) यजुर्वेद

View Answer