Question :

उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1947
C) 1975
D) 1978

Answer : D

Description :


राज्य में भूमि सुधार हेतु उत्तर प्रदेश भूमि सुधार निगम की स्थापना मार्च 1978 में की गई। इस निगम द्वारा समेकित बंजर भूमि विकास कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 47 जिलों के 132 ब्लाकों में केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से 1991-92 से चलाया जा रहा है तथा इसी निगम द्वारा ऊसर भूमि सुधार परियोजना राज्य के 29 जिलों के 125 ब्लाकों में चलायी जा रही है।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश निम्नलिखित में से किन फसलों का देश में सबसे बड़ा उत्पादक है?

 

A. आलू

B. चावल

C. गन्ना

D. तम्बाकू

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-


A) a एवं b
B) b एवं c
C) c एवं d
D) a एवं c

View Answer

Related Questions - 2


इसरो ने किस संस्थान को अपना पहला नोडल सेंटर बनाया है?


A) IIT दिल्ली
B) IIT रुड़की
C) IIT कानपुर
D) IIT खड़कपुर

View Answer

Related Questions - 3


यमुना नदी उत्तर प्रदेश में कहाँ से प्रवेस करती है?


A) सहारनपुर
B) मेरठ
C) गाजियाबाद
D) मथुरा

View Answer

Related Questions - 4


निजामुद्दीन औलिया किसके शिष्य थे?


A) बाबा फरीद
B) शेख सलीम चिश्ती
C) गजुद्दीन-शकर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के संबंध में जनगणना 2011 पर आधारित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(A) अनुसूचित जाति की जनसंख्या 20.7 प्रतिशत है।
(B) पुरुष साक्षरता दर 77.30 प्रतिशत है।
(C) सर्वाधिक जनघनत्व वाला जिला गाजियाबाद है।
(D) नगरीय जनसंख्या 22.30 प्रतिशत है।

 

सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिए-

 

कूटः


A) केवल A तथा C
B) केवल B तथा C
C) केवल B तथा D
D) उपर्युक्त सभी

View Answer