Question :

देश के प्रथम दुग्ध संघ की स्थापना कहाँ की गई थी?


A) आगरा
B) वाराणसी
C) लखनऊ
D) मुरादाबाद

Answer : C

Description :


देश एवं उत्तर प्रदेश के प्रथम दुग्ध संघ की स्थापना 1938 ई. में लखनऊ में की गई थी। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कुल 59 दुग्ध संघ कार्यरत हैं। इनमें से 40 दुग्ध संघों तथा एक नोएडा डेरी प्रोजेक्ट (दैनिक क्षमता 4 लाख लीटर) का संचालन प्रादेशिक कोऑपरेटिव डेरी फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है। शेष 19 दुग्ध संघ राज्य दुग्ध परिषद के अधीन संचालित किये जा रहे हैं।


Related Questions - 1


घाद्य एवं औषधि प्राधिकरण की स्थापना कब की गई?


A) 2007
B) 2008
C) 2009
D) 2010

View Answer

Related Questions - 2


सीडा की स्थापना कब की गयी?


A) 1985
B) 1987
C) 1988
D) 1989

View Answer

Related Questions - 3


किस नगर पर प्रभुत्व स्थापित करने हेतु त्रिपुट संघर्ष हुआ था?


A) कन्नौज
B) इलाहाबाद
C) अवध
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए व कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 

 
सूची-I सूची-II
 (A) शाहजी का मंदिर  (I) जौनपुर
 (B) हुलासखेड़ा  (II) वृंदावन
 (C) राजघाट  (III) लखनऊ
 (D) लाल दरवाजा  (IV) वाराणसी

 

कूट  :  A  B  C  D


A) I, III, II, IV
B) II, III, IV, I
C) III, I, IV, II
D) IV, II, III, I

View Answer

Related Questions - 5


भारतीय रेल का सबसे लम्बा रेलवे यार्ड कहाँ अवस्थित है?


A) कानपुर
B) मुगलसराय
C) गोरखपुर
D) इलाहाबाद

View Answer