Question :

कौन सा जनपद जरदोजी के लिए विश्वविख्यात है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) रामपुर
D) मथुरा

Answer : C

Description :


बनारस की रेशमी साड़ियाँ, लखनऊ के चिकन का काम व रामपुर की जरी दरदोजी विश्व विख्यात हैं। छींट एवं लिहाफों की छपाई का कार्य उर्रुखाबाद, जहाँगीराबाद, पिलखुआ और मथुरा में होता है। मथुरा में मलमल पर भी छपाई का काम होता है।


Related Questions - 1


राष्ट्रीय वन नीति के मुख्य उद्देश्य क्या थे? नीचे दिए गए कूट से अपना उत्तर चुनें-

 

A. पारिस्थितिक संतुलन को सुनिश्चित करना

B. सामाजिक वानिकी को प्रोत्साहन देना

C. देश की कुल भूमि का एक तिहाई वनाच्छादित करना

D. वन प्रबंधन में जनसामुदायिक सहभागिता को प्रोत्साहित करना

 

कूटः


A) a एवं b
B) a एवं c
C) a एवं d
D) b एवं c

View Answer

Related Questions - 2


किस जनजाति के लोग इस्लाम धर्म को मानते हैं?


A) सहरिया
B) थारु
C) बैगा
D) माहीगीर

View Answer

Related Questions - 3


सीमावर्ती विकास योजना कब से चलाई जा रही है?


A) 1998-99
B) 2003-04
C) 2004-05
D) 2006-07

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व संगठन की स्थापना कब की गयी?


A) 1957
B) 1955
C) 1951
D) 1950

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश का प्रथम उर्दू अखबार कहाँ से प्रकाशित किया गया?


A) अलीगढ़
B) लखनऊ
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer