Question :

कौन सा जनपद जरदोजी के लिए विश्वविख्यात है?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) रामपुर
D) मथुरा

Answer : C

Description :


बनारस की रेशमी साड़ियाँ, लखनऊ के चिकन का काम व रामपुर की जरी दरदोजी विश्व विख्यात हैं। छींट एवं लिहाफों की छपाई का कार्य उर्रुखाबाद, जहाँगीराबाद, पिलखुआ और मथुरा में होता है। मथुरा में मलमल पर भी छपाई का काम होता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

A. लौह अयस्क का सबसे सम्पन्न भंडार कर्नाटक में पाया जाता है।

B. भारत विश्व में लौह अयस्क का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादन है।

C. भारत में ओडिशा लौह अयस्क का सबसे बड़ा उत्पादक है।


A) केवल a
B) b एवं c
C) a एवं c
D) सभी सही हैं

View Answer

Related Questions - 2


मंदिर निर्माण की कला का विकास किस काल में हुआ?


A) मौर्य
B) कुषाण
C) गुप्त
D) गुप्तोत्तर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में सिचाई के मुख्य साधन हैं-

 

A. नहरें

B. नलकूप

C. तालाब और कुएँ

D.   अन्य साधन

 

उनके महत्व के आधार पर उनका सही अवरोही क्रम है-


A) a, b, c, d
B) b, a, c, d
C) b, d, a, c
D) a, d, b, c

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer

Related Questions - 5


मेंढक मंदिर किस जनपद में है?


A) मथुरा
B) लखीमपुर-खीरी
C) लखनऊ
D) कानपुर

View Answer