Question :

महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?


A) लुंबिनी
B) सारनाथ
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली

Answer : B

Description :


छ: वर्षों की कठिन तपस्या के पश्चात् महात्मा बुद्ध को 35 वर्ष की आयु में बैशाख पूर्णिमा की रात्रि को एक पीपल के वृक्ष के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई। ज्ञान प्राप्ति के पश्चात् बुद्ध सर्वप्रथम ऋषिपत्तन (सारनाथ) आये और यहाँ पर 5 ब्राह्मण संन्यासियों को प्रथम उपदेश दिया जिसे 'धर्मचक्र प्रवर्तन' कहा जाता है।


Related Questions - 1


आगरा नगर की स्थापना किसने की?


A) इब्राहिम लोदी
B) फिरोजशाह तुगलक
C) मुहम्मद बिन तुगलक
D) सिकंदर लोदी

View Answer

Related Questions - 2


डा. विद्या निवास मिश्र का संबंध उत्तर प्रदेश के किस जनपद से है?


A) आजमगढ़
B) बलिया
C) मऊ
D) गोरखपुर

View Answer

Related Questions - 3


सूची । को सूची ।। से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. इडुक्की  ।. बेतवा
 B. माताटीला  ।।. गोदावरी
 C. नागार्जुन सारगर  ।।।. कृष्णा
 D. रिहन्द  IV. पेरियान

 

कूटः A B C D


A) IV, II, III, I
B) II, I, III, IV
C) IV, I, III, II
D) I, III, IV, II

View Answer

Related Questions - 4


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित करते हुए सही कूट का चयन करें?

 

सूची-। सूची-।।
 (A)  इलाहाबाद  I. अमौसी
 (B)  लखनऊ  II. बाबतपुर
 (C)  कानपुर  III. बमरौली
 (D)  वाराणसी  IV. चकेरी

 

कूट: A B C D


A) I, II, III, IV
B) I, III, IV, II
C) III, I, II, IV
D) III, IV, I, II

View Answer

Related Questions - 5


मुहम्मद गोरी के आक्रमण के समय कन्नौज का शासक था?


A) पृथ्वीराज
B) हर्षवर्धन
C) जयचंद गहड़वाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer