Question :

गाजियाबाद किस नदी किनारे अवस्थित है?


A) काली
B) केन
C) यमुना
D) हिण्डन

Answer : D

Description :


गाजियाबाद हिण्डन नदी से 1.5 किमी. दूर स्थित है। इसके उत्तर में बुलंदशहर और गौतमबुद्ध नगर स्थित है तो दक्षिण में इसकी सीमाएँ मेरठ जिले से मिलती है।


Related Questions - 1


सरकार की बाघ परियोजना का उद्देश्य है?


A) बाघ की आदतों का अध्ययन
B) विभिन्न प्रजातियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र करना
C) भारतीय बाघ को समाप्त होने से बचाना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


द्विवेदी युग की कालावधि कब से कब तक है?


A) 1875-1910
B) 1900-1920
C) 1905-1940
D) 1915-1947

View Answer

Related Questions - 3


रामायण की रचना उत्तर प्रदेश के किस जनपद में हुई?


A) फैजाबाद
B) बाँदा
C) उन्नाव
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 4


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 5


'शिराज-ए-हिंद' किस नगर को कहा जाता है?


A) कानपुर
B) जौनपुर
C) लखनऊ
D) वाराणसी

View Answer