Question :

2011 की जनगणना के अनुसार कितने प्रतिशत स्लम आबादी राज्य में निवास करती है?


A) 12%
B) 9.5%
C) 10%
D) 11.5%

Answer : B

Description :


2011 के अनुसार राज्य में कुल स्लम आबादी 62,36,965 है जिसमें से 32,98,339 पुरुष व 29,41,626 महिलाएं है। 2011 के अनुसार राज्य की कुल आबादी में स्लम आबादी की भागीदारी 9.5% है। जबकि 2001 में 11% थी।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद् का गठन कब किया गया?


A) 1959
B) 1950
C) 1906
D) 1997

View Answer

Related Questions - 2


ओरछा किस जनपद में अवस्थित है?


A) महोबा
B) सोनभद्र
C) ललितपुर
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 3


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-।(पारम्परिक कला/शिल्प) सूची-।।(सम्बद्ध स्थान)
 (A) मिट्टी के बर्तन  I. बरेली
 (B) काष्ठ नक्काशी  II. खुर्जा
 (C) काष्ठ पादुका (खड़ाऊ)  III. पीलीभीत
 (D) जरी  IV. सहारनपुर

 

कूट: A B C D


A) IV, III, II, I
B) I, IV, II, III
C) II, I, III, IV
D) II, IV, III, I

View Answer

Related Questions - 4


भारत विश्व में अग्रणी उत्पादक है?


A) हीरों का
B) लौह अयस्क का
C) अभ्रक का
D) टंगस्टन का

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के किस जिले में यूरेनियम के सीमित भंडार की खोज की गई है?


A) बाँदा
B) ललितपुर
C) सोनभद्र
D) हमीरपुर

View Answer