Question :

राज्य दुग्ध परिषद् की स्थापना कब की गई?


A) 1971
B) 1972
C) 1975
D) 1976

Answer : D

Description :


उत्तर प्रदेश में दुग्ध संघों को आर्थिक एवं तकनीकी सहायता उपलब्ध कराने, क्षेत्रों का निर्धारण करने, मूल्य का निर्धारण करने तथा दुग्ध उत्पादन विनियमन आदेश को लागू कराने के उद्देश्य से 1976 ई. में दुग्ध विकास विभाग तथा राज्य दुग्ध परिषद् की स्थापना की गयी।


Related Questions - 1


मुगलकालीन इमारतों को उनके स्थानों के साथ सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

मुगलकालीन इमारत स्थान
 (A) मरियम महल  (l) दिल्ली
 (B) अकबरी महल  (ll) सासाराम
 (C) हुमायूँ का  मकबरा  (lll) आगरा
 (D) शेरशाह का मकबरा   (lV) फतेहपुर सीकरी

 

कूट  :   A  B  C  D


A) I III IV II
B) II I IV III
C) IV III I II
D) III IV I II

View Answer

Related Questions - 2


भारत में कुल उत्पादित ऊर्जा में नाभिकीय ऊर्जा का प्रतिशत था?


A) 3% से कम
B) 3-4%
C) 4-6%
D) 6-8%

View Answer

Related Questions - 3


निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

कथन (A) : अकबर ने 1602 में फतेहपुर सीकरी में बुलंद दरवाजा बनवाया।

कारण (R) : यह दरवाजा अकबर ने अपने पुत्र जहाँगीर के जन्म की खुशी में बनवाया।

 

कूट :


A) A व R दोनों सही हैं, और R, A का सही स्पष्टीकरण है।
B) A व R दोनों सही हैं परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं है।
C) A सही है, परंतु R गलत है।
D) A गलत है, परंतु R सही है।

View Answer

Related Questions - 4


वर्तमान में उत्तर प्रदेश में कितनी पम्प नहरें हैं?


A) 28
B) 32
C) 35
D) 40

View Answer

Related Questions - 5


बण्डई बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?


A) महोबा
B) इलाहाबाद
C) झाँसी
D) ललितपुर

View Answer