Question :

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित नहीं है?


A) बदरपुर - दिल्ली
B) हरदुआगंज – उत्तर प्रदेश
C) उतारन - गुजरात
D) पारस – आंध्र प्रदेश

Answer : D

Description :


प्रश्नगत ताप विद्युत संयंत्र केन्द्र और उनकी अवस्थिति से संबंधित राज्यों का सुमेलन निम्नानुसार है-

 

ताप विद्युत संयंत्र राज्य
बदरपुर दिल्ली
हरदुआगंज गुजरात
पारस महाराष्ट्र

Related Questions - 1


तालीम उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है?

 

1. दूरदर्शन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रदान करने हेतु

2. विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करने हेतु

3. चुने हुए अभ्यर्थियों को खेल में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु

4. प्रारंभिक स्तर के सभी छात्रों को उर्दू भाषा से परिचित कराने हेतु


A) 1 तथा 4
B) 2 तथा 3
C) 3 तथा 4
D) 1 तथा 2

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में रेनुकूट में हिण्डालकों की स्थिति का मुख्य कारण है, इसकी निकटता?


A) सस्ते श्रम से
B) कच्चे माल से
C) बाजार से
D) शक्ति के स्रोत से

View Answer

Related Questions - 3


वित्तीय वर्ष 2013-14 में जमा राजस्व गत वर्ष से कितना % अधिक था?


A) 12.5%
B) 14.9%
C) 13.9%
D) 15.8%

View Answer

Related Questions - 4


जेजाकभुक्ति का कौन सा राजा 1203 में ऐबक से पराजित हो गया था?


A) पुष्यमित्र शुंग
B) परम र्दिदेव
C) धर्मपाल
D) गोपाल

View Answer

Related Questions - 5


परीक्षा तापीय परियोजना कहाँ स्थापित की गयी है?


A) कन्नौज
B) सिंगरौली
C) ओबरा
D) झाँसी

View Answer