Question :

निम्न को सुमेलित करे-

 

(A) उस्ताद विलायत खाँ (I) सरोद
(B) फिदाहुसैन, नार्सी (II) कत्थक
(C) सितारा देवी (III) हिन्दी रंगमंच
(D) जतिन भट्टाचार्य (IV) सितार

 

कूट: A       B       C     D


A) II I III IV
B) IV I III II
C) III II IV I
D) IV III II I

Answer : D

Description :


उस्ताद विलायत खाँ प्रसिद्ध सितारवादक है तथा फिदाहुसैन नार्सी हिन्दी रंगमंच के ख्याति प्राप्त कलाकार हैं। सितारा देवी उत्तर प्रदेश की मशहूर कथक नृत्यांगना हैं। इनका सम्बंध बनारस घराने से है। जतिन भट्टाचार्य प्रसिद्ध सरोदवादक है।


Related Questions - 1


महाभारत काल का दारा नगर आज किस जनपद में अवस्थित है?


A) इटावा
B) मथुरा
C) बिजनौर
D) आगरा

View Answer

Related Questions - 2


अमीर खुसरो का जन्म किस जनपद में हुआ था?


A) कन्नौज
B) सहारनपुर
C) कासगंज
D) मुरादाबाद

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित कार्यक्रमों पर ध्यान दीजिए-

 

A. वनीकरण और व्यर्थ भूमि विकास

B. पुनर्वनीकरण और विद्यमान वनों में पुनः पौधारोपण

C. लकड़ी के अन्य विकल्पों को प्रोत्साहन और अन्य प्रकार के ईंधन की पूर्ति

D. पीड़कों और कीटों से होने वाले क्षय से वन क्षेत्र की हानि रोकने के लिए पीड़नाशकों और कीटनाशकों के व्यापक प्रयोग का संवर्धन राष्ट्रीय वन नीति 1988 में सम्मिलित है-


A) a, b, c और d
B) b और d
C) a, c और d
D) a, b और d

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक शिकायतों के सन्दर्भ में कौन सी योजना प्रारंब की?


A) जनवाणी
B) लोकवाणी
C) जन शिकायत
D) जन सलाह

View Answer

Related Questions - 5


12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत राज्य में कितने मेगावाट अतिरिक्त विद्युत सृजन का लक्ष्य लखा गया है?


A) 16525
B) 16274
C) 18525
D) 16380

View Answer