उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा कितने बड़े हैचरियों का निर्माण कराया गया है?
A) 08
B) 09
C) 10
D) 12
Answer : B
Description :
मत्स्य पालन कार्यक्रम की सफलता गुणवत्तायुक्त मत्स्य बीज पर निर्भर है। मत्स्य बीज उत्पादन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा 9 बड़े आकार को हैचरियों का निर्माण कराया गया है। तथा मत्स्य विभाग के प्रबन्धान्तर्गत 48 विभागीय प्रक्षेत्र/हैचरियां स्थापित हैं। इस कार्यक्रम में निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से बैंक ऋण/पूंजी निवेश से कुल 214 मिनी हैचरियों का निर्माण कराया जा चुका है।
Related Questions - 1
कांग्रेस अधिवेशन के समय व स्थान को सुमेलित करते हुए नीचे दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए
(A) 1888 | (I) मेरठ |
(B) 1899 | (II) वाराणसी |
(C) 1905 | (III) इलाहाबाद |
(D) 1946 | (IV) लखनऊ |
कूट : A B C D
A) III IV II I
B) I II III IV
C) IV III I II
D) IV II III I
Related Questions - 2
किसे 'कला एवं शिल्प महाविद्यालय का सूर्य' कहा जाता है?
A) ललित मोहन
B) असित हल्दार
C) हरिहर लाल
D) सुधीर रंजन
Related Questions - 3
Related Questions - 4
कन्हार सिंचाई परियोजना किस जनपद में अवस्थित है?
A) मिर्जापुर
B) सोनभद्र
C) गाजीपुर
D) भदोही
Related Questions - 5
2011 की जनगणना के अनुसार नगरीय जनसंख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश का देश में कौन सा स्थान है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ