Question :

उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा कितने बड़े हैचरियों का निर्माण कराया गया है?


A) 08
B) 09
C) 10
D) 12

Answer : B

Description :


मत्स्य पालन कार्यक्रम की सफलता गुणवत्तायुक्त मत्स्य बीज पर निर्भर है। मत्स्य बीज उत्पादन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा 9 बड़े आकार को हैचरियों का निर्माण कराया गया है। तथा मत्स्य विभाग के प्रबन्धान्तर्गत 48 विभागीय प्रक्षेत्र/हैचरियां स्थापित हैं। इस कार्यक्रम में निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से बैंक ऋण/पूंजी निवेश से कुल 214 मिनी हैचरियों का निर्माण कराया जा चुका है।


Related Questions - 1


देश में सबसे बड़ा विधानमंडल पुस्तकालय कहाँ है?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) दिल्ली
D) महाराष्ट्र

View Answer

Related Questions - 2


जानकी कुण्ड किस जनपद में स्थित है?


A) बाँदा
B) चित्रकूट
C) फैजाबाद
D) प्रयाग

View Answer

Related Questions - 3


'पराजय की पीड़ा' नामक चित्र के चित्रकार हैं?


A) किरण दर
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) शमशेर सिंह
D) श्रीपत राय

View Answer

Related Questions - 4


भारतीय नव्यकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी की स्थापना कब की गयी है?


A) 1980
B) 1985
C) 1987
D) 1990

View Answer

Related Questions - 5


सूची-। एवं सूची-।। को सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

सूची-।

(नगर)

सूची-।।

(उत्पाद)

 (A) रेणुकूट  I. खेल का सामान
 (B) ऋषिकेश  II. एंटीबायोटिक
 (C) मेरठ  III. ताले
 (D) अलीघढ़  IV. एल्युमिनियम

 

कूट: A B C D


A) IV, II, I, III
B) II, IV, I, III
C) IV, II, III, I
D) II, IV, III, I

View Answer