Question :

उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा कितने बड़े हैचरियों का निर्माण कराया गया है?


A) 08
B) 09
C) 10
D) 12

Answer : B

Description :


मत्स्य पालन कार्यक्रम की सफलता गुणवत्तायुक्त मत्स्य बीज पर निर्भर है। मत्स्य बीज उत्पादन के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम द्वारा 9 बड़े आकार को हैचरियों का निर्माण कराया गया है। तथा मत्स्य विभाग के प्रबन्धान्तर्गत 48 विभागीय प्रक्षेत्र/हैचरियां स्थापित हैं। इस कार्यक्रम में निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिये जाने के उद्देश्य से बैंक ऋण/पूंजी निवेश से कुल 214 मिनी हैचरियों का निर्माण कराया जा चुका है।


Related Questions - 1


राज्य पर्यावरण निदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय किस जनपद में है?


A) मेरठ
B) कानपुर
C) आगरा
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 2


सूची-I को सूची-II से सुमेलित करते हुए कूट की सहायता से उत्तर दीजिए-

 
  सूची-I   सूची-II
 (A)  लच्छू महाराज  (1)  ध्रुवपद
 (B)  फैयाज खान  (2)  गजल
 (C)  सिद्धेश्वरी देवी  (3)  कथक
 (D)  तलत महमूद  (4)  ठुमरी

कुटः

         A       B       C       D


A) IV III II I
B) III I IV II
C) I II III IV
D) II III I IV

View Answer

Related Questions - 3


स्वतंत्रता से पूर्व उत्तर प्रदेश में कितने विश्वविद्यालय थे?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer

Related Questions - 4


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में सबसे कम शिशु लिंगानुपात है?


A) गौतम बुद्धनगर
B) बागपत
C) मेरठ
D) बलरामपुर

View Answer

Related Questions - 5


काँच बालू (सिलिका सैंड) में उत्तर प्रदेश का कौन सा स्थान है?


A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

View Answer