Question :

अतरंजीखेड़ा उत्तर प्रदेश के किस जनपद में अवस्थित है?


A) बिजनौर
B) बलिया
C) एटा
D) इटावा

Answer : C

Description :


अतरंजीखेड़ा उत्तर प्रदेश के एटा जिलांतर्गत गंगा की सहायक काली नदी के तट पर स्थित एक प्रागैतिहासिक स्थल है। इस स्थल की खोज वर्ष 1961-1962 ई. में एलेक्जेंडर कनिंघम ने की थी। कनिंघम ने चीनी यात्री ह्वेनसांग द्वारा उल्लिखित पि-लो-शा-न नामक स्थल का अतरंजीखेड़ा से समीकरण किया है।


Related Questions - 1


महानिर्वाण मंदिर किस जनपद में है?


A) श्रावस्ती
B) देवरिया
C) कुशीनगर
D) वाराणसी

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

View Answer

Related Questions - 3


तराई क्षेत्र की भूमि कैसी होती है?


A) समतल
B) नम
C) दलदली
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


सम्पूर्ण देश का कितना प्रतिशत चावल उत्तर प्रदेश उत्पादित करता है?


A) 20%
B) 15%
C) 13%
D) 33%

View Answer

Related Questions - 5


ज्योतिबा फुले नगर को अलग जनपद कब बनाया गया-


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer