Question :

प्रदेश में सर्वाधिक चावल उत्पादक जिला है?


A) झाँसी
B) वाराणसी
C) शाहजहाँपुर
D) बागपत

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश में चावल का सर्वाधिक क्षेत्रफल एवं सर्वाधिक उत्पादन वाला जिला शाहजहाँपुर है जबकि कन्नौज जिले में प्रति हेक्टेयर चावल का सर्वाधिक उत्पादन होता है।


Related Questions - 1


भारत में निम्नलिखित में से कौन नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत सर्वाधिक संभाव्यता वाला है?


A) सौर शक्ति
B) जैवपुंज शक्ति
C) लघु जल विद्युत शक्ति
D) अपशिष्ट से अर्जित

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर किस जनपद में थी?


A) गाजियाबाद
B) मेरठ
C) वाराणसी
D) गौतम बुद्धनगर

View Answer

Related Questions - 3


उत्तर प्रदेश में खाद्य पार्क की स्थापना कहाँ की गई है?


A) मेरठ
B) गाजियाबाद
C) नोएडा
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 4


अनौपचारिक शिक्षा योजना कब से चलायी जा रही है?


A) 1972
B) 1974
C) 1975
D) 1978

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश में स्थित महाजनपदों को उनके वर्तमान स्थानों से सुमेलित करते हुए दिए गए कूट की सहायता से उत्तर दें-

 

महाजनपद वर्तमान स्थान
 (A) वत्स  (I) अयोध्या के आस-पास
 (B) कोशल  (II) इलाहाबाद के आस-पास
 (C) पांचाल  (III) कुशीनगर के आस-पास
 (D) मल्ल  (IV) बरेली, बदायूँ के आस पास

 

कूट  :  A    B   C   D


A) I III II IV
B) III IV II I
C) II I IV III
D) II III IV I

View Answer