Question :

सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा सही कूट को चयन करें-

 

सूची-। सूची-।।
 A चित्रकूट  I. यमुना
 B जौनपुर  II. गोमती
 C मथुरा  III. सरयू
 D अयोध्या  IV. मंदाकिनी

 

कूटः A B C D


A) I, II, III, IV
B) IV, II, I, III
C) IV, I, II, III
D) III, II, I, IV

Answer : B

Description :


चित्रकूट मंदाकिनी नदी के किनारे, जौनपुर और लखनऊ गोमती नदी के किनारे, आगरा, मथुरा, सहारनपुर, मेरठ इत्यादि यमुना नदी के किनारे तथा फैजाबाद और अयोध्या सरयू नदी के किनारे अवस्थित नगर है।


Related Questions - 1


हिन्दुस्तान एल्युमिनियम कार्पोरेशन कहाँ है?


A) खुर्जा
B) पिपरी
C) नैनी
D) रेणुकूट

View Answer

Related Questions - 2


गहरे नलकूपों के निर्माण में किसान को अधिकतम कितने रुपये का अनुदान दिया जाता है?


A) 1.5 लाख
B) 1 लाख
C) 75 हजार
D) 50 हजार

View Answer

Related Questions - 3


‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी' का गठन कब किया गया?


A) 1928
B) 1923
C) 1925
D) 1924

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सा एक उत्तर प्रदेश के संदर्भ में सही सुमेलित नहीं है?


A) खाद्य अनुसंधान एवं विश्लेषण केन्द्र - लखनऊ
B) खाद्य पार्क - नोएडा
C) सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय - मेरठ
D) भारतीय दलहन शोध संस्थान - आगरा

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश में राज्य सरकार के कितने एलोपैथी मेडिकल कॉलेज हैं?


A) 6
B) 8
C) 12
D) 20

View Answer