उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः
जनपद | खनिज |
A. सोनभद्र | (i) सिलिका बालू |
B. ललितपुर | (ii) चूना पत्थर |
C. इलाहाबाद | (iii) ताँबा |
कूटः A b c
A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii
Answer : C
Description :
उत्तर प्रदेश चूने से संचित भंडारों वाला दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। सीमेंट श्रेणी का चूना-पत्थर मुख्य रुपस मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में पाया जाता है। काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद एवं मऊ जिले, चंदौली का चकिया इत्यादि क्षेत्र सिलिका बालू के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले का सोनराई क्षेत्र ताँबा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है।
Related Questions - 1
केन्द्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में कितने क्लस्टर को स्वीकृति मिली है?
A) 22
B) 26
C) 27
D) 30
Related Questions - 2
उत्तर प्रदेश में अप्रवासी भारतीयों के लिए अपने पूर्वजों की तलाश संबंधी कौन सी योजना चलायी जा रही है?
A) पैतृक तलाश योजना
B) नो योर सेल्फ योजना
C) डिस्कवर योर रूटस योजना
D) इंक्रेडिबल उत्तर प्रदेश योजना
Related Questions - 3
उत्तरी पांचाल की राजधानी अहिच्छत्र का संबंध किस जनपद से है?
A) श्रावस्ती
B) बरेली
C) कन्नौज
D) फर्रुखाबाद
Related Questions - 4
‘खलिहान अग्नि दुर्घटना सहायता योजना’ में न्यूतम कितनी धनराशि की सहायता दी जाती है?
A) 50,000 रु
B) 30,000 रु
C) 15,000 रु
D) 7,500 रु
Related Questions - 5
भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र में सघन वनावरण का प्रतिशत है?
A) लगभग 8 प्रतिशत
B) लगभग 10 प्रतिशत
C) लगभग 12 प्रतिशत
D) लगभग 14 प्रतिशत