उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः
जनपद | खनिज |
A. सोनभद्र | (i) सिलिका बालू |
B. ललितपुर | (ii) चूना पत्थर |
C. इलाहाबाद | (iii) ताँबा |
कूटः A b c
A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii
Answer : C
Description :
उत्तर प्रदेश चूने से संचित भंडारों वाला दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। सीमेंट श्रेणी का चूना-पत्थर मुख्य रुपस मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में पाया जाता है। काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद एवं मऊ जिले, चंदौली का चकिया इत्यादि क्षेत्र सिलिका बालू के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले का सोनराई क्षेत्र ताँबा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है।
Related Questions - 1
चेदि महाजनपद उत्तर प्रदेश के किस जिले में स्थित था?
A) इलाहाबाद
B) बाँदा
C) बदायूँ
D) बलरामपुर
Related Questions - 2
जेजाकभुक्ति का कौन सा राजा 1203 में ऐबक से पराजित हो गया था?
A) पुष्यमित्र शुंग
B) परम र्दिदेव
C) धर्मपाल
D) गोपाल
Related Questions - 3
राज्य में लुप्त प्रजातियों का प्रजनन केन्द्र कहाँ है?
A) कानपुर
B) उन्नाव
C) लखनऊ
D) वाराणसी
Related Questions - 4
भारत में धारणीय विकास के दृष्टिकोण से विद्युत उत्पाद का सबसे अच्छा स्रोत कौन-सा है?
A) कोयला
B) खनिज तेल एवं गैस
C) जल विद्युत
D) परमाणु ऊर्जा
Related Questions - 5
लोक लेखा समिति का अध्यक्ष विपक्षी दल से चुने जाने की परम्परा सर्वप्रथम किस राज्य में प्रारंभ हुई?
A) पश्चिम बंगाल
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) उत्तर प्रदेश