Question :

उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश चूने से संचित भंडारों वाला दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। सीमेंट श्रेणी का चूना-पत्थर मुख्य रुपस  मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में पाया जाता है। काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद एवं मऊ जिले, चंदौली का चकिया इत्यादि क्षेत्र सिलिका बालू के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले का सोनराई क्षेत्र ताँबा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है।


Related Questions - 1


मार्ग विकास नीति 1998 के तहत राष्ट्रीय मार्गो का नवीनीकरण कितने वर्षो बाद किया जाना तय किया गया है?


A) 3 वर्ष
B) 5 वर्ष
C) 6 वर्ष
D) 8 वर्ष

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश ऊसर सुधार परियोजना के तृतीय चरण में कितने जनपदों को लिया गया है?


A) 25
B) 29
C) 37
D) 40

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थान का प्राचीन नाम अयाज्सा था?


A) अहिच्छत्र
B) आलमगीरपुर
C) आगरा
D) अयोध्या

View Answer

Related Questions - 4


परीक्षा तापीय परियोजना कहाँ स्थापित की गयी है?


A) कन्नौज
B) सिंगरौली
C) ओबरा
D) झाँसी

View Answer

Related Questions - 5


चावल की खेती के लिए आदर्श जलवायु परिस्थितियाँ है?


A) 100 सेमी. से ऊपर वर्षा और 25°C से ऊपर ताप
B) फसल की पूरी अवधि के लिए ठंडी और नम जलवायु
C) 100 सेमी. से कम वर्षा 25°C से कम ताप
D) पूरी फसल अवधि में कुछ गरम और शुष्क जलवायु

View Answer