उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः
जनपद | खनिज |
A. सोनभद्र | (i) सिलिका बालू |
B. ललितपुर | (ii) चूना पत्थर |
C. इलाहाबाद | (iii) ताँबा |
कूटः A b c
A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii
Answer : C
Description :
उत्तर प्रदेश चूने से संचित भंडारों वाला दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। सीमेंट श्रेणी का चूना-पत्थर मुख्य रुपस मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में पाया जाता है। काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद एवं मऊ जिले, चंदौली का चकिया इत्यादि क्षेत्र सिलिका बालू के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले का सोनराई क्षेत्र ताँबा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
सोगाई पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?
A) वाराणसी
B) चंदौली
C) गाजीपुर
D) मिर्जापुर
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश में बौद्ध एवं जैन धर्म दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है?
A) सारनाथ
B) देवीपाटन
C) कौशाम्बी
D) कुशीनगर
Related Questions - 4
मोबाइल फिश पार्लर योजना में उत्तर प्रदेश सरकार कितने प्रतिशत वित्तभार वहन करती है?
A) 25%
B) 50%
C) 75%
D) 100%
Related Questions - 5
जेजाकभुक्ति का कौन सा राजा 1203 में ऐबक से पराजित हो गया था?
A) पुष्यमित्र शुंग
B) परम र्दिदेव
C) धर्मपाल
D) गोपाल