Question :

उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश चूने से संचित भंडारों वाला दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। सीमेंट श्रेणी का चूना-पत्थर मुख्य रुपस  मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में पाया जाता है। काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद एवं मऊ जिले, चंदौली का चकिया इत्यादि क्षेत्र सिलिका बालू के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले का सोनराई क्षेत्र ताँबा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है।


Related Questions - 1


‘अकबरपुर’ नगर किस जिले का भाग है?


A) फैजाबाद
B) सीतापुर
C) आजमगढ़
D) अम्बेडकर नगर

View Answer

Related Questions - 2


सूची-। को सूची-।। से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

 

सूची-। सूची-।।
 A. जालौन  i. अकबरपुर
 B. कानपुर देहात  ii. भदोही
 C. संत रविदास नगर  iii. पडरौना
 D. कुशीनगर  iv. उरई

 

कूटः A B C D


A) iv i ii iii
B) iv iii ii i
C) i ii iv iii
D) ii i iv iii

View Answer

Related Questions - 3


राज्य दुग्ध परिषद् की स्थापना कब की गई?


A) 1971
B) 1972
C) 1975
D) 1976

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश में गेहूँ की फसल कब बोयी जाती है?


A) अक्टूबर-नवम्बर
B) दिसम्बर-जनवरी
C) सितम्बर-अक्टूबर
D) अगस्त-सितम्बर

View Answer

Related Questions - 5


गंगा एक्सप्रेस-वे योजना में कौन सा जनपद शामिल नहीं है?


A) उन्नाव
B) कानपुर
C) कन्नौज
D) रायबरेली

View Answer