Question :

उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश चूने से संचित भंडारों वाला दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। सीमेंट श्रेणी का चूना-पत्थर मुख्य रुपस  मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में पाया जाता है। काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद एवं मऊ जिले, चंदौली का चकिया इत्यादि क्षेत्र सिलिका बालू के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले का सोनराई क्षेत्र ताँबा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किसने लखनऊ के सांस्कृतिक क्रियाकलापों में योगदान नहीं दिया था?


A) बिन्दादीन
B) उस्ताद दूल्हे खाँ
C) मेंहदी
D) इलियास खाँ

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में अनुसूचित जनजातियों (ST) का लिंगानुपात कितना है?


A) 925
B) 951
C) 865
D) 947

View Answer

Related Questions - 3


कौन सा स्थल उत्तरापथ व दक्षिणा पथ का पड़ाव स्थल था?


A) वाराणसी
B) लखनऊ
C) कौशाम्बी
D) इलाहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


मुहम्मद गोरी ने जयचन्द को किस स्थान पर पराजित किया था?


A) झाँसी
B) गढ़वा
C) चन्दावर
D) कन्नौज

View Answer

Related Questions - 5


कला की दृष्टि से किसका शासनकाल 'अवध का स्वर्ण युग' था?


A) वाजिद अली शाह
B) आसफउद्दौला
C) शुजाउद्दौला
D) सफदरजंग

View Answer