Question :

उत्तर प्रदेश के निम्न जनपदों को उनमें पाये जाने वाले खनिजों से सुमेलित कीजिए तथा सही उत्तर का चयन नीचे दिए गए कूट से कीजिएः

 

जनपद खनिज
 A. सोनभद्र  (i) सिलिका बालू
 B. ललितपुर  (ii) चूना पत्थर
 C. इलाहाबाद  (iii) ताँबा

 

कूटः A b c


A) i, ii, iii
B) iii, ii, i
C) ii, iii, i
D) i, iii, ii

Answer : C

Description :


उत्तर प्रदेश चूने से संचित भंडारों वाला दूसरा सबसे बड़ा राज्य है। सीमेंट श्रेणी का चूना-पत्थर मुख्य रुपस  मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में पाया जाता है। काँच बालू के उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का देश में प्रथम स्थान है। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद एवं मऊ जिले, चंदौली का चकिया इत्यादि क्षेत्र सिलिका बालू के उत्पादन हेतु प्रसिद्ध है। उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले का सोनराई क्षेत्र ताँबा उत्पादन का प्रमुख क्षेत्र है।


Related Questions - 1


जनसंख्या 2011 के अंतिम आँकड़ों पर आधारित उत्तर प्रदेश से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-

 

(A) क्षेत्रफल में यह भारत का चौथा बड़ा राज्य है।
(B) देश की जनसंख्या में इसका 16.51 प्रतिशत का योगदान है।
(C) इसकी यौन अनुपात राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
(D) इसकी साक्षरता दर राष्ट्रीय औसत से कम है।


A) A एवं B
B) B एवं C
C) A, B एवं D
D) C एवं D

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश रोड्स प्रोजेक्ट को कब प्रारंभ किया गया?


A) 2001
B) 2002
C) 2003
D) 2004

View Answer

Related Questions - 3


किस स्थल से कुमारगुप्त प्रथम के दो तथा स्कन्दगुप्त का एक लेख प्राप्त हुआ है?


A) वाराणसी
B) गढ़वा
C) झाँसी
D) चन्दावर

View Answer

Related Questions - 4


उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी की स्थापना कब की गई?


A) 1965
B) 1968
C) 1970
D) 1972

View Answer

Related Questions - 5


उत्तर प्रदेश के कितने जिलों में मधुमक्खी पालन कार्यक्रम चलाया जा रहा है?


A) 15
B) 20
C) 18
D) 25

View Answer