Question :

उद्गम स्रोतों के आधार पर उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की नदियाँ पायी जाती हैं?


A) 03
B) 04
C) 05
D) 02

Answer : A

Description :


उद्गम स्थलों के आधार पर उत्तर प्रदेश की नदियों को तीन प्रकारों में विभाजित किया जाता है-

 

(1) हिमालय के विभिन्न श्रेणियों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में वर्ष भर जल बना रहता है। जैसे- गंगा, यमुना, काली, रामगंगा, घाघरा इत्यादि।

 

(2) उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में स्थित झीलों एवं दलदलों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु में जल काफी कम हो जाता है परन्तु सूखती नहीं हैं। जैसे- गोमती, वरुणा, सई इत्यादि।

 

(3) उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारों तथा विन्ध्य श्रेणियों से निकलने वाली नदियों। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु मे जल का अभाव रहता है और प्रायः सूख भी जाती हैं। जैसे-सोन, रिहन्द, टोंस, केन, चम्बल इत्यादि।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश में किस धर्म की आबादी सबसे अधिक है?


A) हिन्दू
B) मुस्लिम
C) ईसाई
D) सिक्ख

View Answer

Related Questions - 2


2011 की जनगणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में सबसे कम अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला जिला है?


A) बहराइच
B) बागपत
C) बलरामपुर
D) बाँदा

View Answer

Related Questions - 3


चालू वित्त वर्ष 2014-15 में कितने किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य रखा गया है?


A) 40.59 लाख
B) 41.27 लाख
C) 42.67 लाख
D) 44.38 लाख

View Answer

Related Questions - 4


दीर्घकालीन योजना प्रभाग की स्थापना कब की गई थी?


A) 1971-72
B) 1972-73
C) 1973-74
D) 1974-75

View Answer

Related Questions - 5


गंगा एक्सप्रेस-वे योजना में कौन सा जनपद शामिल नहीं है?


A) उन्नाव
B) कानपुर
C) कन्नौज
D) रायबरेली

View Answer