Question :

उद्गम स्रोतों के आधार पर उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की नदियाँ पायी जाती हैं?


A) 03
B) 04
C) 05
D) 02

Answer : A

Description :


उद्गम स्थलों के आधार पर उत्तर प्रदेश की नदियों को तीन प्रकारों में विभाजित किया जाता है-

 

(1) हिमालय के विभिन्न श्रेणियों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में वर्ष भर जल बना रहता है। जैसे- गंगा, यमुना, काली, रामगंगा, घाघरा इत्यादि।

 

(2) उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में स्थित झीलों एवं दलदलों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु में जल काफी कम हो जाता है परन्तु सूखती नहीं हैं। जैसे- गोमती, वरुणा, सई इत्यादि।

 

(3) उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारों तथा विन्ध्य श्रेणियों से निकलने वाली नदियों। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु मे जल का अभाव रहता है और प्रायः सूख भी जाती हैं। जैसे-सोन, रिहन्द, टोंस, केन, चम्बल इत्यादि।


Related Questions - 1


देवा शरीफ किस जनपद में है?


A) बहराइच
B) बाराबंकी
C) लखनऊ
D) उन्नाव

View Answer

Related Questions - 2


छतरापुर पम्प नहर की निर्माण परियोजन किस जनपद में हैं?


A) मेरठ
B) इलाहाबाद
C) कानपुर
D) लखनऊ

View Answer

Related Questions - 3


किस जनजाति के लोग खूंखार व बलिष्ठ होते हैं?


A) थारु
B) बैगा
C) बुक्सा
D) खरवार

View Answer

Related Questions - 4


किस दशक में उत्तर प्रदेश जनसंख्या वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक रही?


A) 1941-51 के दशक में
B) 1951-61 के दशक में
C) 1961-71 के दशक में
D) 1971-81 के दशक में

View Answer

Related Questions - 5


जैनियों का काशी किसे कहा जाता है?


A) कुशीनगर
B) प्रयाग
C) अयोध्या
D) हस्तिनापुर

View Answer