Question :

उद्गम स्रोतों के आधार पर उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की नदियाँ पायी जाती हैं?


A) 03
B) 04
C) 05
D) 02

Answer : A

Description :


उद्गम स्थलों के आधार पर उत्तर प्रदेश की नदियों को तीन प्रकारों में विभाजित किया जाता है-

 

(1) हिमालय के विभिन्न श्रेणियों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में वर्ष भर जल बना रहता है। जैसे- गंगा, यमुना, काली, रामगंगा, घाघरा इत्यादि।

 

(2) उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में स्थित झीलों एवं दलदलों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु में जल काफी कम हो जाता है परन्तु सूखती नहीं हैं। जैसे- गोमती, वरुणा, सई इत्यादि।

 

(3) उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारों तथा विन्ध्य श्रेणियों से निकलने वाली नदियों। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु मे जल का अभाव रहता है और प्रायः सूख भी जाती हैं। जैसे-सोन, रिहन्द, टोंस, केन, चम्बल इत्यादि।


Related Questions - 1


उत्तर प्रदेश व्यापार प्रोत्साहन प्राधिकरण की स्थापना कब की गयी?


A) 1994
B) 1995
C) 1996
D) 1997

View Answer

Related Questions - 2


हर्षवर्धन के काल में उत्तर प्रदेश का कौन सा नगर उत्तर भारत का प्रमुख नगर बन गया था?


A) कन्नौज
B) कानपुर
C) लखनऊ
D) फैजाबाद

View Answer

Related Questions - 3


महात्मा बुद्ध ने अपना पहला उपदेश कहाँ दिया था?


A) लुंबिनी
B) सारनाथ
C) पाटलिपुत्र
D) वैशाली

View Answer

Related Questions - 4


अकबर ने किसे 2000 का मनसबदार बनाया?


A) बैरम खाँ
B) हाकिन्स
C) बीरबल
D) शेख फैजी

View Answer

Related Questions - 5


जनगणना 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस जनपद की जनसंख्या न्यूनतम है?


A) चित्रकूट
B) हमीरपुर
C) महोबा
D) श्रावस्ती

View Answer