Question :

उद्गम स्रोतों के आधार पर उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की नदियाँ पायी जाती हैं?


A) 03
B) 04
C) 05
D) 02

Answer : A

Description :


उद्गम स्थलों के आधार पर उत्तर प्रदेश की नदियों को तीन प्रकारों में विभाजित किया जाता है-

 

(1) हिमालय के विभिन्न श्रेणियों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में वर्ष भर जल बना रहता है। जैसे- गंगा, यमुना, काली, रामगंगा, घाघरा इत्यादि।

 

(2) उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में स्थित झीलों एवं दलदलों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु में जल काफी कम हो जाता है परन्तु सूखती नहीं हैं। जैसे- गोमती, वरुणा, सई इत्यादि।

 

(3) उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारों तथा विन्ध्य श्रेणियों से निकलने वाली नदियों। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु मे जल का अभाव रहता है और प्रायः सूख भी जाती हैं। जैसे-सोन, रिहन्द, टोंस, केन, चम्बल इत्यादि।


Related Questions - 1


सैनिक का प्रकाशन कहाँ से होता था?


A) लखनऊ
B) कानपुर
C) आगरा
D) प्रतापगढ़

View Answer

Related Questions - 2


बण्डई बाँध परियोजना किस जनपद में हैं?


A) महोबा
B) इलाहाबाद
C) झाँसी
D) ललितपुर

View Answer

Related Questions - 3


भारतीय नव्यकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी की स्थापना कब की गयी है?


A) 1980
B) 1985
C) 1987
D) 1990

View Answer

Related Questions - 4


सरवट नामक परगना आज किस जनपद के रुप में है?


A) मुज्जफर नगर
B) मुरादाबाद
C) बरेली
D) शाहजहाँपुर

View Answer

Related Questions - 5


पर्यटन विकास व प्रचार-प्रसार के लिए उत्तर प्रदेश में कितने परिपथों को चिह्नित किया गया है?


A) 4
B) 5
C) 6
D) 7

View Answer