उद्गम स्रोतों के आधार पर उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की नदियाँ पायी जाती हैं?
A) 03
B) 04
C) 05
D) 02
Answer : A
Description :
उद्गम स्थलों के आधार पर उत्तर प्रदेश की नदियों को तीन प्रकारों में विभाजित किया जाता है-
(1) हिमालय के विभिन्न श्रेणियों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में वर्ष भर जल बना रहता है। जैसे- गंगा, यमुना, काली, रामगंगा, घाघरा इत्यादि।
(2) उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में स्थित झीलों एवं दलदलों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु में जल काफी कम हो जाता है परन्तु सूखती नहीं हैं। जैसे- गोमती, वरुणा, सई इत्यादि।
(3) उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारों तथा विन्ध्य श्रेणियों से निकलने वाली नदियों। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु मे जल का अभाव रहता है और प्रायः सूख भी जाती हैं। जैसे-सोन, रिहन्द, टोंस, केन, चम्बल इत्यादि।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
'पराजय की पीड़ा' नामक चित्र के चित्रकार हैं?
A) किरण दर
B) रामचन्द्र शुक्ल
C) शमशेर सिंह
D) श्रीपत राय
Related Questions - 3
उत्तर प्रदेश ने उच्चतम औद्योगिक वृद्धि दर अंकित की?
A) 5वीं पंचवर्षीय योजना में
B) 6वीं पंचवर्षीय योजना में
C) 10वीं पंचवर्षीय योजना में
D) 11वीं पंचवर्षीय योजना में
Related Questions - 4
उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
A) 1965
B) 1970
C) 1971
D) 1975
Related Questions - 5
वित्तीय वर्ष 2010-11 में भारत के कुल सकल घरेलू उत्पाद में अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश का योगदान था?
A) सर्वाधिक
B) द्वितीय सर्वाधिक
C) तृतीय सर्वाधिक
D) चतुर्थ सर्वाधिक