Question :

उद्गम स्रोतों के आधार पर उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की नदियाँ पायी जाती हैं?


A) 03
B) 04
C) 05
D) 02

Answer : A

Description :


उद्गम स्थलों के आधार पर उत्तर प्रदेश की नदियों को तीन प्रकारों में विभाजित किया जाता है-

 

(1) हिमालय के विभिन्न श्रेणियों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में वर्ष भर जल बना रहता है। जैसे- गंगा, यमुना, काली, रामगंगा, घाघरा इत्यादि।

 

(2) उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में स्थित झीलों एवं दलदलों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु में जल काफी कम हो जाता है परन्तु सूखती नहीं हैं। जैसे- गोमती, वरुणा, सई इत्यादि।

 

(3) उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारों तथा विन्ध्य श्रेणियों से निकलने वाली नदियों। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु मे जल का अभाव रहता है और प्रायः सूख भी जाती हैं। जैसे-सोन, रिहन्द, टोंस, केन, चम्बल इत्यादि।


Related Questions - 1


गोरखनाथ मंदिर कहाँ है?


A) गोरखपुर
B) वाराणसी
C) देवरिया
D) बलिया

View Answer

Related Questions - 2


भारत में ऊर्जा उतपादन में सर्वोधिक अंश निम्नलिखित का है?


A) अणु ऊर्जा
B) जल ऊर्जा
C) ऊष्मीय ऊर्जा
D) तीनों का अंश बराबर है

View Answer

Related Questions - 3


राई नृत्य उत्तर प्रदेश के किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?


A) अवध
B) ब्रज
C) पूर्वांचल
D) बुंदेलखंड

View Answer

Related Questions - 4


किसे हिन्दू-मुस्लिम एकता का राजदूत कहा जाने लगा?


A) जिन्ना
B) गाँधी
C) मालवीय
D) एनी बेसेन्ट

View Answer

Related Questions - 5


महाजनपद काल में कौशाम्बी किस महाजनपद की राजधानी थी?


A) कोसल
B) वत्स
C) मल्ल
D) चेदि

View Answer