Question :

उद्गम स्रोतों के आधार पर उत्तर प्रदेश में कितने प्रकार की नदियाँ पायी जाती हैं?


A) 03
B) 04
C) 05
D) 02

Answer : A

Description :


उद्गम स्थलों के आधार पर उत्तर प्रदेश की नदियों को तीन प्रकारों में विभाजित किया जाता है-

 

(1) हिमालय के विभिन्न श्रेणियों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में वर्ष भर जल बना रहता है। जैसे- गंगा, यमुना, काली, रामगंगा, घाघरा इत्यादि।

 

(2) उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में स्थित झीलों एवं दलदलों से निकलने वाली नदियाँ। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु में जल काफी कम हो जाता है परन्तु सूखती नहीं हैं। जैसे- गोमती, वरुणा, सई इत्यादि।

 

(3) उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारों तथा विन्ध्य श्रेणियों से निकलने वाली नदियों। इन नदियों में ग्रीष्म ऋतु मे जल का अभाव रहता है और प्रायः सूख भी जाती हैं। जैसे-सोन, रिहन्द, टोंस, केन, चम्बल इत्यादि।


Related Questions - 1


पहुँच बाँध परियोजना किस जनपद में है?


A) महोबा
B) झाँसी
C) जालौन
D) कानपुर

View Answer

Related Questions - 2


उत्तर प्रदेश में चकबंदी कार्यक्रम कब प्रारंभ की गई?


A) 1950
B) 1954
C) 1955
D) 1956

View Answer

Related Questions - 3


'बनारस अखबार’ के सम्पादक कौन थे?


A) शिवनारायण
B) शिवप्रसाद सितारे हिंद
C) मुंशीलाल सदासुखलाल
D) गोविन्द रघुनाथ थत्ते

View Answer

Related Questions - 4


‘भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी' का गठन कब किया गया?


A) 1928
B) 1923
C) 1925
D) 1924

View Answer

Related Questions - 5


मान्यवर श्री कांशीराम जी कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय कहाँ है?


A) मेरठ
B) कन्नौज
C) बादाँ
D) चित्रकूट

View Answer